SA vs BAN: क्विंटन डी कॉक का बल्ला वर्ल्ड कप में उगल रहा है रन, फिर खेली शतकीय पारी
South Africa vs Bangladesh, Quinton de Kock Century: वनडे वर्ल्ड कप के 23वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर शतक पूरा किया। यह उनका मौजूदा वर्ल्ड कप का तीसरा शतक है।
क्विंटन डी कॉक।
South Africa vs Bangladesh, Quinton de Kock Century: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक का बल्ला एक बार फिर जमकर चला। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर शतक पूरा किया। उन्होंने 101 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से शतक पूरा किया।
यह उनका मौजूदा वर्ल्ड कप में तीसरा शतक है। वे दोहरा शतक से चूके गए। उन्होंने 140 गेंदों पर 15 चौके और 7 छक्के की मदद से 174 रन की पारी खेली। यह मौजूदा वर्ल्ड का हाईएस्ट स्कोर है। इसके अलावा वे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बने गए।
वनडे वर्ल्ड कप के 23वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 34 ओवर के खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर खेल रही है। क्विेटन डी कॉक के अलाबा कप्तान एडेन मार्करम ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 69 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 60 रन बनाए। वहीं, क्विंटन डी कॉक और एडेन मार्करम ने 137 गेंदों पर 131 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 165 रन के पार पहुंचाया।
इन टीमों के खिलाफ जड़ा था शतक
क्विंटन डी कॉक का वर्ल्ड कप में जमकर बल्ला चल रहा है। बांग्लादेश से पहले क्विंटन डी कॉक ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक जड़ चुके हैं। डी कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ 119.04 की स्ट्राइक रेट से 84 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के की मदद से 100 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 102.83 की स्ट्राइक रेट से 106 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 109 रन बनाए थे। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक का नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के खिलाफ बल्ला नहीं चला था।
टेबल में तीसरे नंबर पर है दक्षिण अफ्रीका
मैच के परिणाम आने से पहले वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम कुल 6 अंक और 2.212 नेट रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार है। अगर बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम जीत हासिल करती है तो टीम 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम 2 अंक और -0.784 नेट रनरेट के साथ टेबल में 7वें नंबर पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited