SA vs IRE: ट्रिस्टन स्टब्स ने जड़ा करियर का पहला शतक, द.अफ्रीका ने आयरलैंड को रौंदा

SA vs IRE 2nd ODI Highlights: द.अफ्रीका क्रिकेट टीम का आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम ने दूसरे वनडे मैच मेें ट्रिस्टन स्टब्स के शतक की बदौलत एकतरफा तरीके से मैच को अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है।

ट्रिस्टन स्टब्स (फोटो- X)

SA vs IRE: युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स के करियर के पहले शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को 174 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।आयरलैंड ने इससे पहले टी20 श्रृंखला बराबर की थी लेकिन वनडे में उसकी एक नहीं चली।

अपना छठा वनडे मैच खेल रहे 24 वर्षीय स्टब्स ने 81 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उनकी इस शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 343 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 30.3 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से 11वें नंबर के बल्लेबाज क्रेग यंग ने सर्वाधिक 29 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मध्यम गति के गेंदबाज लिज़ाद विलियम्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 36 रन देखकर तीन विकेट हासिल किये। दक्षिण अफ्रीका के प्रत्येक गेंदबाज ने कम से कम एक विकेट जरूर लिया।

End Of Feed