SA vs IRE LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला
South Africa vs Ireland 1st ODI Match Live telecast Online: दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। जानिए इस मुकाबले को आप भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Proteas Men Twitter)
SA vs IRE, South Africa vs Ireland 1st ODI Match Match Live telecast Online: दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच आज से फिर रोमांचक मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज के बाद अब तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला आज अबुधाबी में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने, जबकि दूसरा मुकाबला आयरलैंड ने जीता था। वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम बावुमा की कप्तानी में उतरेगी, जबकि आयरलैंड की टीम पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी में उतरेगी। टी20 के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने अर्धशतकीय और रॉस अडायर ने शतकीय पारी खेलकर बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में टीम को जीत भी मिली थी।
दक्षिण अफ्रीका वनडे स्क्वॉड
टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, जेसन स्मिथ, लिजाड विलियम्स।
आयरलैंड वनडे स्क्वॉड
एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), कर्टिस कैंफर, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज, गेविन होए, नील रॉक, स्टीफन डोहेनी।
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के पहला वनडे मुकाबला कब से खेला जाएगा (South Africa vs Ireland 1st ODI Match Date)
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के पहला वनडे मुकाबला बुधवार (02 अक्टूबर 2024) को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के पहला वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा। (South Africa vs Ireland 1st ODI Match Venue)
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के पहला वनडे मुकाबला अबुधाबी के के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के पहला वनडे मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा (South Africa vs Ireland 1st ODI Match Time)
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार 5 PM बजे शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 4.30 PM बजे होगा।
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के पहले वनडे मुकाबला को टीवी पर कहां देख सकते हैं (South Africa vs Ireland 1st ODI Match On Tv)
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के पहले वनडे मुकाबले का भारत में प्रसारण नहीं होगा।
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (South Africa vs Ireland 1st ODI Match Live Streaming)
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited