SA vs NEP Highlights: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई नेपाल, द.अफ्रीका ने अंतिम गेंद पर जीता मैच

South Africa vs Nepal Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल क्रिकेट टीम का सफर समाप्त हो गया है। ये मुकाबला जीतना नेपाल के लिए बेहद जरूरी था। टीम ने पहला मैच गंवा दिया था और उसका दूसरा मुकाबला बारिश के चलते धूल गया था। ऐसे में उनके पास सुपर-8 में पहुंचने का आखिरी मौका आज था। लेकिन अंतिम ओवर में टीम हार गई।

नेपाल क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)

South Africa vs Nepal Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 31वें मैच में नेपाल क्रिकेट टीम को द.अफ्रीका के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा है। ये नेपाल की टूर्नामेंट की दूसरी हार थी और इसी के साथ उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर खत्म हो गया है। मैच में टॉस जीतकर नेपाल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और द.अफ्रीका की मजबूत टीम को केवल 115 रन ही बनाने दिए। इसके बाद टीम ने धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए लक्ष्य को चेज करने की कोशिश की लेकिन अंतिम ओवर में मैच पलट गया और नेपाल को हार का सामना करना पड़ा।

मैच में नेपाल की कप्तानी रोहित पौडल कर रहे थे। ये मुकाबला जीतना नेपाल के लिए बेहद जरूरी था। टीम ने पहला मैच गंवा दिया था और उसका दूसरा मुकाबला बारिश के चलते धूल गया था। ऐसे में उनके पास सुपर-8 में पहुंचने का आखिरी मौका आज था। लेकिन इसे भी वे अंतिम ओवर में गंवा दिए। अब नेपाल अगर आखिरी मैच जीत भी जाता है तो वह केवल 3 अंकों तक ही पहुंच पाएगा।

नेपाल की शानदार गेंदबाजीमैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने शुरुआती ओवरों में केवल एक विकेट गिराया हालांकि टीम ने द.अफ्रीका को बांधे रखा। प्रोटियाज के 11वें ओवर तक केवल 66 रन ही थे। हालांकि उन्होंने केवल 2 विकेट गंवाए थे। इसके बाद विकेटों की झड़ी लगना शुरू हो गई और टीम केवल 115 रन ही बना पाई।

अंतिम गेंद पर हारा नेपाल 116 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम एक समय जीत के करीब नजर आ रही थी। टीम ने 13.4 ओवर तक 85 रन बना लिए थे और उन्हें 6 से भी कम की रनरेट से रन बनाने थे। हालांकि 14वें ओवर में अनिल शाह के विकेट के बाद चीजें बदलना शुरू हो गई। टीम ने 18वें ओवर में लगातार दो विकेट गंवा दिए इसके बाद उन पर प्रेशर बना। टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी। द.अफ्रीका के गेंदबाज बर्टमैन ने पहली 5 गेंदो पर केवल 6 रन दिए। ऐसे में आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 2 और सुपर ओवर के लिए एक रन की जरूरत थी। हालांकि बॉल मिस हो गई। ऐसे में दोनों बल्लेबाज तेजी से दौड़े हालांकि कीपर के थ्रो मिस होने के बाद गुलशन झा धीमे हो गए और नॉन स्ट्राइकर एंड पर शानदार थ्रो के चलते केवल एक इंच से पीछे रह गए और टीम हार गई।

End Of Feed