SA vs PAK 1st Test Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

SA vs PAK 1st Test Pitch Report In Hindi: आज (26 December 2024) दक्षिण अफ्रीका और मेहमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होने जा रहा है। ये मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम ने इससे पहले वनडे सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रचा था। अब बारी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप की है। यहां हम जानेंगे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान के खास आंकड़े।

SA vs PAK 1st Test Pitch Report Today Match

दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज
  • आज से शुरू होगा दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान पहला टेस्ट मैच
  • ये मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा

SA vs PAK 1st Test Pitch Report In Hindi Today Match: अब पाकिस्तान औऱ दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में चुनौती की बारी है। आज से दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन (Centurion) में आयोजित होने जा रहा है। यहां आमतौर पर हर साल 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) खेला जाता है। इससे पहले 50 ओवर प्रारूप यानी वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से करारी शिकस्त देते हुए कमाल कर दिया था। अब मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में वनडे सीरीज का हिसाब बराबर करना चाहेगी। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच आज से भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 1:00 बजे होगा। टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथों में होगी। जबकि पाकिस्तानी टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद (Shan Masood) करेंगे।

आज से दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व हम आपको यहां बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इन दोनों टीमों के आंकड़े आमने-सामने कैसे रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 28 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 15 मुकाबले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, जबकि 6 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं। वहीं 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। अगर बात करें दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों की, तो यहां पर दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 15 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 12 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका जीता है। जबकि 2 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया है। वहीं 1 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है।

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (SA vs PAK 1st Test Pitch Report)

मेहमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला जाएगा। सेंचुरियन की पिच टेस्ट क्रिकेट में अब तक बल्लेबाजों को काफी फायदा पहुंचाती आई है। यहां एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक स्कोर 621 रन है जो 2020 में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे। वहीं, साल 2000 में इंग्लैंड की टीम ने इसी मैदान पर मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 251 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए भी जीत दर्ज करके शानदार आंकड़ा दर्ज किया था। सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 327 रन है। अगर बॉलर्स की बात करें तो इस मैदान पर किसी भी प्रारूप में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है लेकिन टेस्ट मैच में स्पिनर्स भी दूसरे और तीसरे दिन के बाद सफलताएं हासिल करते नजर आ सकते हैं।

पहले टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In SA vs PAK 1st Test Match)

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम के फैंस की नजरें कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पर जरूर रहेंगी जो सेंचुरियन के मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी बनने से 3 विकेट दूर हैं, उनके अलावा इस मैच में डेब्यू करने के लिए तैयार तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch), रेयान रिकलटन (Ryan Rickleton), मारको येनसेन (Marco Jansen) और ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) पर रहेंगी। वहीं, पाकिस्तान टेस्ट टीम की बात करें तो उनकी तरफ से सइम अयूब (Saim Ayub), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) और अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं।

सेंचुरियन में खेले गए पिछले 5 टेस्ट मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 Test Matches Scorecards And Results At Centurion)

तारीख टीमें स्कोरकार्ड नतीजा
26 दिसंबर 2019 दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंडदक्षिण अफ्रीका- 284 और 272, इंग्लैंड- 181 और 268दक्षिण अफ्रीका 107 रन से जीता
26 दिसंबर 2020दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंकादक्षिण अफ्रीका- 621 रन, श्रीलंका- 396 और 180 रनदक्षिण अफ्रीका पारी और 45 रन से जीता
26 दिसंबर 2021दक्षिण अफ्रीका-भारतभारत- 327 और 174 रन, दक्षिण अफ्रीका- 197 और 191 रनभारत 113 रन से जीता
28 फरवरी 2023दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीजदक्षिण अफ्रीका- 342 और 116, वेस्टइंडीज- 212 और 159 रनदक्षिण अफ्रीका 87 रन से जीता
26 दिसंबर 2023दक्षिण अफ्रीका-भारतभारत- 245 और 131 रन, दक्षिण अफ्रीका- 408 रनदक्षिण अफ्रीका पारी और 32 रन से जीता
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीमें (Pakistan And South Africa Test Squads)

दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीमः तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को येनसेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेन पैटरसन, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, वियान मुल्डर और सेनुरन मुथुसामी।

पाकिस्तान टेस्ट टीमः शान मसूद (कप्तान), सलमान आगा, बाबर आजम, आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह खान, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब, सऊद शकील, मीर हमजा और मोहम्मद अब्बास।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited