SA vs PAK 1st Test Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

SA vs PAK 1st Test Pitch Report In Hindi: आज (26 December 2024) दक्षिण अफ्रीका और मेहमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होने जा रहा है। ये मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम ने इससे पहले वनडे सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रचा था। अब बारी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप की है। यहां हम जानेंगे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान के खास आंकड़े।

दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज
  • आज से शुरू होगा दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान पहला टेस्ट मैच
  • ये मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा

SA vs PAK 1st Test Pitch Report In Hindi Today Match: अब पाकिस्तान औऱ दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में चुनौती की बारी है। आज से दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन (Centurion) में आयोजित होने जा रहा है। यहां आमतौर पर हर साल 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) खेला जाता है। इससे पहले 50 ओवर प्रारूप यानी वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से करारी शिकस्त देते हुए कमाल कर दिया था। अब मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में वनडे सीरीज का हिसाब बराबर करना चाहेगी। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच आज से भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 1:00 बजे होगा। टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथों में होगी। जबकि पाकिस्तानी टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद (Shan Masood) करेंगे।

आज से दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व हम आपको यहां बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इन दोनों टीमों के आंकड़े आमने-सामने कैसे रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 28 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 15 मुकाबले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, जबकि 6 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं। वहीं 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। अगर बात करें दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों की, तो यहां पर दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 15 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 12 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका जीता है। जबकि 2 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया है। वहीं 1 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है।

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (SA vs PAK 1st Test Pitch Report)

मेहमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला जाएगा। सेंचुरियन की पिच टेस्ट क्रिकेट में अब तक बल्लेबाजों को काफी फायदा पहुंचाती आई है। यहां एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक स्कोर 621 रन है जो 2020 में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे। वहीं, साल 2000 में इंग्लैंड की टीम ने इसी मैदान पर मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 251 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए भी जीत दर्ज करके शानदार आंकड़ा दर्ज किया था। सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 327 रन है। अगर बॉलर्स की बात करें तो इस मैदान पर किसी भी प्रारूप में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है लेकिन टेस्ट मैच में स्पिनर्स भी दूसरे और तीसरे दिन के बाद सफलताएं हासिल करते नजर आ सकते हैं।

End Of Feed