SA vs PAK 2nd Test Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

SA vs PAK 2nd Test Pitch Report In Hindi: आज (3 January 2025) पाकिस्तान और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में आयोजित होगा। सीरीज के पहले मुकाबले में रोमांचक अंदाज में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। अब पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से बचने और सीरीज को ड्रॉ कराने के लिए दूसरा टेस्ट जीतना ही होगा। यहां जानेंगे दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट।

दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज
  • आज दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट होगा शुरू
  • दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा

SA vs PAK 2nd Test Pitch Report In Hindi Today Match: मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम और मेहमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आज से टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला शुरू होने जा रहा है। ये पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे का आखिरी मुकाबला भी होगा। दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन केपटाउन (Cape Town) में हो रहा है। इससे पहले टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक तरीके से अंतिम क्षणों में दो विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। अब पाकिस्तान को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए किसी भी हाल में केपटाउन में जीत हासिल करनी होगी। पाकिस्तानी टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे शान मसूद (Shan Masood)। जबकि दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम की कप्तानी तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथों में है। दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा।

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक नजर डाल लेते हैं दोनों टीमों के मौजूदा टेस्ट क्रिकेट आंकड़ों पर। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 29 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें 16 मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि 6 मैचों में पाकिस्तानी टीम विजयी रही है। इसके अलावा सात टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर खेले गए इन दोनों टीमों के बीच मुकाबलों की चर्चा करें तो अब तक यहां पाकिस्तान और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 टेस्ट मैच हो चुके हैं। इनमें 13 मैचों में मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत हासिल हुई है। वहीं पाकिस्तान को सिर्फ दो मैचों में ही जीत मिल सकी है। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (SA vs PAK 2nd Test Pitch Report)

आज से खेले जाने वाले दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (Newlands) में होने वाला है। केपटाउन की पिच भी बल्लेबाजों को मदद देती नजर आएगी, यहां का इतिहास गवाह है कि बल्लेबाजों ने यहां खूब रन बरसाए हैं। इस मैदान पर एक पारी का सर्वाधिक स्कोर 651 रन है जो दक्षिण अफ्रीका ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने यहां 334 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज करके 2002 में इतिहास भी रचा था। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 322 रन है। वहीं, एक हकीकत भरा आंकड़ा ये भी है कि इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के अपने दूसरे सबसे कम स्कोर 35 रन पर सिमट चुकी है, हालांकि वो कमाल इंग्लैंड की टीम ने सालों पहले 1899 में किया था। गेंदबाजों में यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती देखी गई है, लेकिन केपटाउन की पिच में हमेशा से काफी उछाल देखने को मिला है और तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार व बाउंसर्स के जरिए यहां बल्लेबाजों को डराने के मौके नहीं छोड़ते।

End Of Feed