SA vs PAK 3rd ODI Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
SA vs PAK 3rd ODI Pitch Report In Hindi: आज (22 December 2024) दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मुकाबला खेला जाएगा। तीसरे वनडे का आयोजन जोहानिसबर्ग के मैदान पर होने जा रहा है। सीरीज के पहले दोनों वनडे मैच जीतकर पाकिस्तानी टीम पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। अब मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने से रोकने के लिए मैदान पर उतरेगी। यहां हम जानेंगे दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान के खास आंकड़े।
दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
- दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान वनडे सीरीज 2024
- आज दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे
- तीसरा वनडे मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा
SA vs PAK 3rd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: मेहमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे व आखिरी वनडे मैच में मेजबान पाकिस्तान से टकराने उतरने जा रही है। मुकाबला जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में आयोजित हो रहा है। इससे पहले, मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 81 रन से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। अब पाकिस्तानी टीम आज तीसरे वनडे में 3-0 के क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरने जा रही है। पाकिस्तानी टीम ने इससे पहले हाल में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे में भी वनडे सीरीज जीती है। अगर वे आज जीतने में सफल रहे तो उनकी विदेशी जमीन पर वनडे सीरीज जीतने की ये हैट्रिक होगी। वनडे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों में होगी। वहीं, मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) होंगे। तीसरा वनडे भारतीय समय के मुताबिक शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले आइए एक बार जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के वनडे क्रिकेट इतिहास में आमने-सामने के आंकड़े कैसे रहे हैं। अब तक दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 85 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें 52 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम विजयी रही है, जबकि पाकिस्तानी टीम को 32 वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा था। अगर दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक यहां इनके बीच 39 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 22 मुकाबले मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं। जबकि पाकिस्तान ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।
दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (SA vs PAK 3rd ODI Pitch Report)
आज दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला वनडे सीरीज का तीसरा मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो ये हमेशा से एक हाई स्कोरिंग ट्रैक रहा जहां बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की है और जिस तरह के बल्लेबाज मौजूदा टीमों में मौजूद हैं, ऐसे में आज भी बड़ा स्कोर बनने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। इस मैदान का सर्वाधिक वनडे स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है जब 2015 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 विकेट खोकर 439 रन बना डाले थे। वहीं इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 438 रन बनाकर जीत भी दर्ज करने का रिकॉर्ड बना चुकी है। इस ग्राउंड पर वनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 239 रन है। इस विकेट पर गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों का स्पिनर्स के मुकाबले ज्यादा दबदबा रहा है।
आज के मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For Today In SA vs PAK 3rd ODI)
इस वनडे सीरीज के तीसरे मैच में आज कई शानदार खिलाड़ी मैदान पर होंगे। दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उनकी तरफ से फैंस की नजरें हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen), डेविड मिलर (David Miller), क्वेन मफाका (Kwena Maphaka) और मारको येनसेन (Marco Jansen) पर रहेंगी। वहीं सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी पाकिस्तानी टीम की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान के अलावा फॉर्म में लौट चुके बाबर आजम (Babar Azam), सईम अयूब (Saim Ayub), कामरान गुलाम (Kamran Ghulam), शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi), नसीम शाह (Naseem Shah) और अबरार अहमद (Abrar Ahmed) से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं।
जोहानिसबर्ग में पिछले 5 वनडे मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 ODI Matches Scorecards And Results At Johannesburg)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजे |
4 अप्रैल 2021 | दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान | दक्षिण अफ्रीका- 341/6, पाकिस्तान- 324/9 | दक्षिण अफ्रीका 17 रन से जीता |
20 मार्च 2022 | दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश | बांग्लादेश- 194/9, दक्षिण अफ्रीका- 195/3 (37.2 ओवर) | दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से जीता |
2 अप्रैल 2023 | दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड | दक्षिण अफ्रीका- 370/8, नीदरलैंड- 224 ऑल-आउट | दक्षिण अफ्रीका 146 रन से जीता |
17 सितंबर 2023 | दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया | दक्षिण अफ्रीका- 315/9, ऑस्ट्रेलिया- 193 ऑल-आउट | दक्षिण अफ्रीका 122 रन से जीता |
17 दिसंबर 2023 | दक्षिण अफ्रीका-भारत | दक्षिण अफ्रीका- 116 ऑल-आउट, भारत- 117/2 (16.4 ओवर) | भारत 8 विकेट से जीता |
दक्षिण अफ्रीका वनडे टीमः टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, रेयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), मारको येनसन, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज, डेविड मिलर, क्वेना मफाका, कगिसो रबाडा और ओटनील बार्टमैन।
पाकिस्तान वनडे टीमः मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, सलमान आगा, इरफान खान, सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, तैयब ताहिर, मोहम्मद हसनैन, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और उस्मान खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND vs AUS: अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा को लगी चोट, जानें क्या है ताजा अपडेट
पीएफ धोखाधड़ी मामले पर गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद रॉबिन उथप्पा ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया बयान
मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय खेमे से आई बुरी खबर, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए क्यों सिरदर्द बन रहे ट्रेविस हेड? रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा
KKR से पहले रिंकू सिंह को मिली इस टीम का कप्तानी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited