SA vs PAK 3rd ODI Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

SA vs PAK 3rd ODI Pitch Report In Hindi: आज (22 December 2024) दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मुकाबला खेला जाएगा। तीसरे वनडे का आयोजन जोहानिसबर्ग के मैदान पर होने जा रहा है। सीरीज के पहले दोनों वनडे मैच जीतकर पाकिस्तानी टीम पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। अब मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने से रोकने के लिए मैदान पर उतरेगी। यहां हम जानेंगे दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान के खास आंकड़े।

दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान वनडे सीरीज 2024
  • आज दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे
  • तीसरा वनडे मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा

SA vs PAK 3rd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: मेहमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे व आखिरी वनडे मैच में मेजबान पाकिस्तान से टकराने उतरने जा रही है। मुकाबला जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में आयोजित हो रहा है। इससे पहले, मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 81 रन से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। अब पाकिस्तानी टीम आज तीसरे वनडे में 3-0 के क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरने जा रही है। पाकिस्तानी टीम ने इससे पहले हाल में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे में भी वनडे सीरीज जीती है। अगर वे आज जीतने में सफल रहे तो उनकी विदेशी जमीन पर वनडे सीरीज जीतने की ये हैट्रिक होगी। वनडे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों में होगी। वहीं, मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) होंगे। तीसरा वनडे भारतीय समय के मुताबिक शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले आइए एक बार जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के वनडे क्रिकेट इतिहास में आमने-सामने के आंकड़े कैसे रहे हैं। अब तक दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 85 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें 52 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम विजयी रही है, जबकि पाकिस्तानी टीम को 32 वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा था। अगर दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक यहां इनके बीच 39 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 22 मुकाबले मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं। जबकि पाकिस्तान ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।

दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (SA vs PAK 3rd ODI Pitch Report)

आज दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला वनडे सीरीज का तीसरा मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो ये हमेशा से एक हाई स्कोरिंग ट्रैक रहा जहां बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की है और जिस तरह के बल्लेबाज मौजूदा टीमों में मौजूद हैं, ऐसे में आज भी बड़ा स्कोर बनने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। इस मैदान का सर्वाधिक वनडे स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है जब 2015 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 विकेट खोकर 439 रन बना डाले थे। वहीं इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 438 रन बनाकर जीत भी दर्ज करने का रिकॉर्ड बना चुकी है। इस ग्राउंड पर वनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 239 रन है। इस विकेट पर गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों का स्पिनर्स के मुकाबले ज्यादा दबदबा रहा है।

End Of Feed