SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report In Hindi: आज (14 December 2024) दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्टीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस बार मैच जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में द.अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर ली है। यहां जानिए दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान के आंकड़े।
पाकिस्तान बनाम द.अफ्रीका तीसरा टी20 पिच रिपोर्ट
SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलेगी। तीसरा टी20 जोहान्सबर्ग (johannesburg) में खेला जाना है। आज तीसरे टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक रात 9:30 बजे से होगी और टॉस 9:00 बजे होगा। इस सीरीज को द.अफ्रीका ने 2-0 से जीत लिया है। टीम ने दूसरे टी20 मैच में रीजा हेंड्रिक्स की शानदार पारी की बदौलत जीत दर्ज की है। पाकिस्तान टीम के कप्तान होंगे मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम की कमान उनके विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) के हाथों में होगी।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले आपको बता देते हैं कि अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितनी बार इन दोनों टीमों का सामना हो चुका है और आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है। अब तक दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 24 टी20 मैच हुए हैं। आंकड़े बताते हैं कि हमेशा टक्कर कांटे की रहती आई है, क्योंकि 12 टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 12 मुकाबलों में पाकिस्तान को मात दी है। दक्षिण अफ्रीकी धरती पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी टीम के बीच टी20 मुकाबले के इतिहास को आंकड़ों की नजर से देखें, तो यहां पर अब तक 12 टी20 मैचों में इनकी टक्कर हुई है। इनमें पाकिस्तान ने 6 मुकाबले अपने पक्ष में किए हैं। जबकि मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 5 बार जीत हासिल की है।
तीसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In SA vs PAK 3rd T20 Match)
जोहान्सबर्ग में आज होने वाले दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच में जिन खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं, उनमें मेहमान टीम पाकिस्तान की तरफ से उनके विकेटकीपर बल्लेबाज व कप्तान मोहम्मद रिजवान के अलावा अबरार अहमद (Abrar Ahmed), शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi) और सैम अयूब (Saim Ayub) पर नजरें टिकी रहेंगी। वहीं मेजबान दक्षिण अफ्रीकी फैंस की नजरें उनके स्टार कप्तान हेनरिच क्लासेन के साथ पिछले मैच के स्टार रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks), 18 वर्षीय गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka), डेविड मिलर (David Miller) और ओपनर रासी वेन डर डुसेन (Rassie van der Dussen) पर रहेंगी।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report)
आज होने वाले टी20 सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टक्कर जोहान्सबर्ग के ऐतिहासिक द वांडरर्स स्टेडियम (The Wanderers Stadium) में होने वाली है। वांडरर्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए एक स्वर्ग जैसी है। यह एक उच्च स्कोरिंग स्थल है, जहां टी20आई क्रिकेट में औसत पहली पारी का स्कोर 171 है। जोहान्सबर्ग में टॉस का कोई फर्क नहीं पड़ता है, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 26 टी20आई खेलों में से 13 जीते हैं। कुलदीप यादव ने यहां पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। इसलिए स्पिनरों को सतह से कुछ मदद मिल सकती है। हालांकि फिर भी बल्लेबाजों पर ही सभी की नजर रहेगी जिन्हें पिच से काफी मदद है।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीमें (Pakistan And South Africa T20 Squads)
पाकिस्तान क्रिकेट टीमः मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अबरार अहमद, सईम अयूब, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, तैयब ताहिर, उस्मान खान, अब्बास अफरीदी और मोहम्मद हसनैन।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमः हेनरिच क्लासेन (कप्तान), डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, नकाबा पीटर, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमलेन, रासी वैन डेर डुसेन, ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, रीजा हेंड्रिक्स, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और पैट्रिक क्रूगर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
Kho Kho World Cup 2025: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
India Open Badminton 2025: क्वार्टर फाइनल में थमा पीवी सिंधू और किरण जॉर्ज का सफर, सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited