SA vs PAK 3rd ODI Match Toss Update: द.अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

SA vs PAK Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita:द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। सीरीज में पाकिस्तान 2-0 से आगे है।

द.अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टॉस विनर (फोटो- AP/X)

SA vs PAK Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। 3 मैच की सीरीज को पाकिस्तान पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। पाकिस्तान के पास जहां क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका है तो वहीं साउथ अफ्रीका को अपनी लाज बचाने के लिए हर हाल में क्लीन स्वीप को टालना होगा।पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 3 विकेट से जबकि दूसरा मुकाबला उसने 81 रन से अपने नाम किया था। अब तक हुए दोनों ही मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी संघर्ष करते नजर आई है। इस मैच में टॉस की भूमिका बेहद खास होने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

द.अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टॉस का समय (SA vs PAK Toss Time)

द.अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच आज के मैच का टॉस शाम 5:00 बजे होगा जबकि 5:30 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी।

द.अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टॉस की जगह (SA vs PAK Toss Venue)

द.अफ्रीका बनाम पाकिस्तानके बीच आज का मुकाबला जोहान्सबर्ग स्टेडियम में खेला जाएगा।

End Of Feed