SA vs PAK: क्या पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान टेम्बा बावुमा की होगी वापसी? मार्करम ने दिया बड़ा अपडेट
Aiden Markram on Temba Bavuma: बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने टेम्बा बावुमा की वापसी को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
Aiden Markram on Temba Bavuma: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 149 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई। ये अफ्रीका की इस विश्वकप में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। मैच में एक बार फिर से कप्तान टेम्बा बावुमा नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह एडन मार्करम कप्तानी कर रहे थे। मैच के बाद मार्करम ने बावुमा की सेहत को लेकर अपडेट दिया।
ये काफी अच्छा दिन था- मार्करम
मैच के बाद कप्तान मार्करम अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि 'एक और अच्छा दिन था। अंत तक इसे ख़त्म करना कठिन था, लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छा दिन था। महमुदुल्लाह के खिलाफ जिन्होंने शानदार खेल दिखाया, हमने सोचा कि यह हमारी डेथ बॉलिंग योजनाओं को क्रियान्वित करने का मौका है। क्विनी ने आज रात जो किया वह स्पष्ट रूप से शानदार था।'
बावुमा नहीं थे 100 प्रतिशत फिट- मार्करम
कप्तान मार्करम ने आगे कहा कि' यह बिल्कुल अलग है कि शीर्ष 6 में से प्रत्येक व्यक्ति कैसे खेलता है। यह कुछ ऐसा है जिसे आप हल्के में नहीं ले सकते और हम ऐसा नहीं करेंगे। इस गेम से पहले टेम्बा की सेहत में काफ़ी सुधार हुआ है बस वे 100 प्रतिशत फिट नहीं है। उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के लिए तैयार हो सकते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited