SA vs SL 2nd Test Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

SL vs SA 2nd Test Pitch Report Today Match: आज (5 December, Thursday) से दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज होने जा रहा है। ये दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व अंतिम मुकाबला होगा। मैच का आयोजन ग्केबरहा में हो रहा है। इससे पहले टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली थी और अब वो सीरीज में सूपड़ा साफ करने के इरादे से खेलेंगे। यहां हम जानेंगे द.अफ्रीका-श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट।

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

SA vs SL 2nd Test Pitch Report In Hindi: दक्षिण अफ्रीका और मेहमान श्रीलंकाई टीम के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने जा रहा है। मैच दक्षिण अफ्रीके के ग्केबरहा (Gqeberha) में खेला जाएगा, जिस वेन्यू को पहले पोर्ट एलिजाबेथ नाम से जाना जाता था। इससे पहले डरबन में खेले गए इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 233 रनों से जीत दर्ज की थी। अब मेजबान टीम श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में हराकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करेंगे। जबकि श्रीलंकाई टीम की कमान धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) के हाथों में होगी।

आज से दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों की टक्कर का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 32 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 17 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत मिली है, जबकि श्रीलंकाई टीम सिर्फ 9 मैच जीत सकी है, 6 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए अब तक के टेस्ट मुकाबलों पर नजर डालें, तो यहां पर इनके बीच 18 टेस्ट मैच हो चुके हैं जिनमें 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जबकि श्रीलंका 3 बार ही दक्षिण अफ्रीका को हराने में सफल रहा है और 1 मैच ड्रॉ रहा। आज शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में फैंस की नजरें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा के अलावा एडेन मार्करम (Aiden Markram), ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs), केशव महाराज (Keshav Maharaj) और पिछले मैच की एक पारी में 7 विकेट लेने वाले मारको येनसेन (Marco Jansen) पर टिकी होंगी। वहीं श्रीलंका की तरफ से कमिंडु मेंडिस (Kamindu Mendis), पाथुम निसंका (Pathum Nissanka) और प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी।

दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (SA vs SL 2nd Test Pitch Report)

मेहमान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम और मेजबान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच आज से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन ग्केबरहा के सेंट जॉर्जेस पार्क (St George's Park) में खेला जा रहा है। इस मैदान की पिच एक हाई स्कोरिंग विकेट मानी जाती रही है। यहां सर्वाधिक स्कोर 549 रन है जो ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। लेकिन दूसरा पक्ष ये भी है कि इस मैदान का सबसे कम स्कोर मात्र 30 रन है जिस पर मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम ही ऑलआउट हो चुकी है। यहां दक्षिण अफ्रीका की तमाम अन्य पिचों की तरह तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है। कुल मिलाकर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वैसे यहां पिछली बार जब श्रीलंका टीम खेली थी तो उसने दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात दी थी।

End Of Feed