SA vs USA Pitch Report: T20 विश्व कप सुपर-8 राउंड, द.अफ्रीका-अमेरिका आज के मैच की पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024, SA vs USA Pitch Report In Hindi Today Match: आज (19 June 2024) से टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 यानी क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आगाज होने जा रहा है, हालांकि यहां नॉकआउट वाली स्थिति नहीं होगी। इस राउंड का पहला मैच आज दक्षिण अफ्रीका और मेजबान यूएसए के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन नॉर्थ सॉउंड (एंटीगा) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होगा। हम यहां जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट और क्या कहते हैं इस मैदान के खास आंकड़े।

दक्षिण अफ्रीका-यूएसए मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024, सुपर-8 की शुरुआत
  • सुपर-8 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका और यूएसए की टक्कर
  • मैच का आयोजन नॉर्थ साउंड के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में होगा

T20 World Cup 2024, Super-8 Round, SA vs USA Pitch Report In Hindi Today Match: टी20 विश्व कप 2024 में अब ग्रुप स्टेज के मैच समाप्त हो चुके हैं और हमको टॉप-8 टीमें मिल गई हैं जो आज से शुरू होने वाले सुपर-8 (Super 8) राउंड में टकराएंगी। सुपर-8 राउंड का पहला मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और मेजबान यूएसए (USA Cricket Team) के बीच खेला जाएगा। ये मैच वेस्टइंडीज के एंटीगा में स्थित नॉर्थ साउंड में आयोजित होगा। मैदान होगा सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान एडेन मार्करम (Aiden Markram) के हाथों में होगी। वहीं, अमेरिकी टीम की कप्तानी करेंगे मोनांक पटेल (Monank Patel)। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में इन दोनों टीमों की ये पहली टक्कर होगी। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा।

दक्षिण अफ्रीका और यूएसए के बीच होने वाले सुपर-8 राउंड के पहले मैच के लिए दोनों टीमों की तैयारी पूरी है। इस मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि टूर्नामेंट में अब तक ग्रुप चरण में इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा। दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उन्होंने अपने सभी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की और वे अपराजित रहे। द.अफ्रीका 8 अंक लेकर ग्रुप-डी में शीर्ष पर रही थी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान यूएसए की टीम ने 4 मैचों में 2 मुकाबले जीते, 1 गंवाया और 1 मैच बारिश के कारण रद्द रहा। वे 5 अंकों के साथ ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर रहे, जहां शीर्ष पर टीम इंडिया मौजूद रही।

दक्षिण अफ्रीका-यूएसए मैच की पिच रिपोर्ट (SA vs USA Pitch Report)

आज टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड के पहले मैच में जब दक्षिण अफ्रीका और यूएसए की टीमें आमने-सामने आएंगी, तो उनकी टक्कर एंटीगा के नॉर्थ साउंड में स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में होगी। इस मैदान की पिच की बात करें तो शुरुआत में तो लगा कि यहां बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा, लेकिन दूसरे और तीसरे मुकाबले में टीमें 50 और 100 के आंकड़े भी पार करने में सफल नहीं रहीं। ये बात अलग है कि नामीबिया के सामने ऑस्ट्रेलिया थी और ओमान के सामने इंग्लैंड। यहां चौथा व पिछला मुकाबला इंग्लैंड और नामीबिया के बीच हुआ था जो बारिश के कारण 10-10 ओवर का कर दिया गया था। फिर भी इंग्लैंड ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 122 रन बना डाले। इससे साफ पता चलता है कि यहां की पिच पर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम रहेंगे। हालांकि इस मैच में नामीबिया इंग्लिश गेंदबाजों के सामने पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 84 रन बना सकी। कुल मिलाकर इस पिच पर बल्लेबाजों को खुलकर मौके मिलेंगे, वहीं गेंदबाजों को भी पलटवार का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। खासतौर पर स्पिनर्स यहां मैच पलटने का काम कर सकते हैं।

End Of Feed