SA vs USA Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी यूएसए टीम

SA vs USA Toss Updates, Who Won The Toss Today, SA vs USA Aaj ka Toss kaun Jita: आज से सुपर-8 के मुकाबले शुरू होने हैं। पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना मेजबान यूएसए से होगा। दोनों ही टीम लीग स्टेज में बेहतर क्रिकेट खेल कर आई है।

साउथ अफ्रीका बनाम यूएसए (साभार-T20 World cup)

SA vs USA Aaj ka Toss kaun Jeeta: आज से सुपर-8 के मुकाबले शुरू होने हैं। पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना मेजबान यूएसए से होगा। दोनों ही टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था। यह मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) एंटिगा में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने यूएसए के गेंदबाजों की बड़ी चुनौती होगी। लीग स्टेज में एडेन मार्करम की टीम अजेय रही थी और उसने 4 में चारो मुकाबले जीते थे जबकि यूएसए ने पाकिस्तान जैसी टीम को पटखनी देकर पहली बार सुपर-8 में जगह बनाई थी।

साउथ अफ्रीका के बैटर बनाम यूएसए के गेंदबाज

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की बात करें तो न्यूयॉर्क की पिच पर उनकी बल्लेबाजी खुलकर सामने नहीं आई थी। लेकिन यहां पिच अलग है और यूएसए के गेंदबाजों के सामने क्विंटन डीकॉक, हेनरिक क्लासेन, और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकते हैं। दूसरी ओर यूएसए के गेंदबाज सौरव नेत्रवलकर पर सबकी नजर होगी। नेत्रवलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के दम पर यूएसए को जीत दिलाई थी।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed