SA20 Auction: ये खिलाड़ी बिका सबसे महंगा, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान रहे अनसोल्ड

दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग के लिए मंगलवार देर रात हुई तीसरे सीजन की नीलामी रीजा हेंड्रिक्स सबसे ज्यादा राशि में नीलाम होने वाले खिसाड़ी बने।

रीजा हेंड्रिक्स

मुख्य बातें
  • एसए 20 लीग के तीसरे दौर के लिए हुई नीलामी
  • रीजा हेंड्रिक्स बिके सबसे महंग
  • टेम्बा बावूमा को फिर नहीं मिला कोई खरीदार
जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स एसए 20 लीग के 2025 सत्र से पहले हुई नीलामी में सबसे महंगे बिके जिन्हें एमआई केपटाउन ने 43 लाख रैंड (करीब दो करोड़ सात लाख रूपये) में खरीदा। हेंड्रिक्स को नीलामी से पहले जोबर्ग सुपर किंग्स ने फारिग कर दिया था लेकिन उन्होंने यूएई में आयरलैंड के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक जमाये।

टेम्बा बावूमा को नहीं मिला खरीदार
आयोजकों द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुपर किंग्स ने श्रीलंका के गेंदबाज मथीषा पथिराना को अपना वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी चुना है। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एसए 20 में पहली बार खेलेंगे। टेम्बा बावुमा और टोनी डि जोर्जी पर छह में से किसी टीम ने बोली नहीं लगाई।
End Of Feed