SA20 League: चोटिल राशिद खान की जगह ये खिलाड़ी बना MI केपटाउन का कप्तान

एमआई केपटाउन ने एसए20 लीग के लिए अपनी टीम की कमान चोटिल राशिद खान के हाथों से छीनकर विंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड के हाथों में सौंप दी है।

Rashid Khan

राशिद खान

केपटाउन: वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को रविवार से शुरू होने वाले एसए20 लीग के लिए चोटिल राशिद खान की जगह एमआई केपटाउन का कप्तान नियुक्त किया गया है। एमआई केपटाउन ने पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद को अपना कप्तान नियुक्त किया था लेकिन वह चोट से नहीं उबर पाए हैं।

इस फ्रेंचाइजी ने मीडिया को जारी बयान में कहा,'राशिद खान अभी चोट से उबर रहे हैं और खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। एमआई केपटाउन उनके शीघ्र फिट होने की कामना करता है।' राशिद खान को भारत के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनके इसमें खेलने की संभावना नहीं है।

पीठ की चोट से उबर रहे हैं राशिद खान

कीरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के मौजूदा बल्लेबाजी कोच हैं। वो एसए टी20 लीग में बतौर प्लेयर अभी भी खेल रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उनके कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी डाल दी है। राशिद खान पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। राशिद हाल ही में यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। साथ ही इस साल वो बिग बैश लीग में भी शिरकत नहीं कर सके।

पूरन बने एमआई अमीरात के कप्तान

इस बीच एमआई अमीरात ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को आईएलटी20 के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया। एमआई अमीरात ने पोलार्ड को आईएलटी20 के लिए रिटेन किया था लेकिन एसए20 लीग के साथ तारीखें क्लैश करने की वजह से पूरन को पोलार्ड की जगह एमआई अमीरात ने अपना कप्तान नियुक्त कर दिया। यह देखना होगा कि पोलार्ड यूएई में आईएलटी20 लीग के आखिरी दौर के लिए अमीरात की टीम से जुड़ते हैं या नहीं।

एसए20 लीग में भी खेल सकते हैं पूरन

पोलार्ड हाल ही में अबूधाबी टी10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स टीम के लिए खेलते नजर आए थे। उनकी टीम को फाइनल में डेक्कन ग्लैडिएटर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पोलार्ड की जगह अमीरात टीम की कमान संभालने जा रहे निकोलस पूरन ने दिसंबर 2023 में विंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ अपना करार खत्म कर दिया। इसके बाद से दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने के लिए मुक्त हो गए हैं। हो सकता है कि वो एसए20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स टीम के लिए तीन मैच खेलते दिखें।

कई टी20 लीग की तारीखों में हो रहा है टकराव

एसए20 लीग का आयोजन 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच हो रहा है। वहीं आईएलटी20 लीग 19 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होगी। इन दो लीग का क्लैश न्यूजीलैंड की सुपर स्मैश और बांग्लादेश प्रीमियर लीग से भी होगा।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited