SA20 League: चोटिल राशिद खान की जगह ये खिलाड़ी बना MI केपटाउन का कप्तान

एमआई केपटाउन ने एसए20 लीग के लिए अपनी टीम की कमान चोटिल राशिद खान के हाथों से छीनकर विंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड के हाथों में सौंप दी है।

राशिद खान

केपटाउन: वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को रविवार से शुरू होने वाले एसए20 लीग के लिए चोटिल राशिद खान की जगह एमआई केपटाउन का कप्तान नियुक्त किया गया है। एमआई केपटाउन ने पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद को अपना कप्तान नियुक्त किया था लेकिन वह चोट से नहीं उबर पाए हैं।

इस फ्रेंचाइजी ने मीडिया को जारी बयान में कहा,'राशिद खान अभी चोट से उबर रहे हैं और खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। एमआई केपटाउन उनके शीघ्र फिट होने की कामना करता है।' राशिद खान को भारत के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनके इसमें खेलने की संभावना नहीं है।

पीठ की चोट से उबर रहे हैं राशिद खान

End Of Feed