SA20 2024: फटाफट क्रिकेट का लगेगा तड़का, 10 जनवरी से शुरू होगा दूसरा सीजन
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दूसरे सीजन की घोषणा हो गई है। इस बार यह 10 जनवरी 2024 से 10 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इस बार प्लेऑफ के मैच नए फॉर्मेट के आधार पर खेले जाएंगे। इस लीग का ऑक्शन 27 सितंबर को होगा। पहला सीजन हैदराबाद ने जीता था।
एडेन मार्करम (साभार-Twitter)
- जनवरी 2024 में होगा SA20 का दूसरा सीजन
- कुल 34 मैच खेले जाएंगे।
- फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग का दूसरा सीजन 10 जनवरी से खेला जाएगा। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 10 जनवरी से 10 फरवरी तक चलने वाले इस लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। ये मैच 6 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। फैंस की सुविधा को देखते हुए इस बार सभी डबल हेडर के मुकाबले वीकेंड पर खेले जाएंगे।
बदले फॉर्मेट के साथ होगा दूसरा सीजन
इस बार यह लीग थोड़ा बदला-बदला नजर आएगा, जिसमें फैंस को नया प्लेऑफ स्ट्रक्चर देखने को मिलेगा। फाइनल मुकाबले से पहले IPL की तर्ज पर क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे। शीर्ष की दो टीमें क्वालीफायर-1 खेलेगी, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर में भिड़ेगी। क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच क्वालीफायर-2 खेला जाएगा।
इस लीग को को आप स्पोट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में देखी जा सकती है। पहले सीजन की बात करें तो यह काफी सफल रहा था। साउथ अफ्रीका में यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट भी बना था। सभी 6 टीमों ने प्राथमिक तौर पर अपने खिलाड़ियों का नाम दे दिया है, जिसमें से बाद में अंतिम 19 फाइनल किया जाएगा। 27 सितंबर को दूसरे सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत और इंग्लैंड का दूसरा टी20 मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
IND vs ENG 2nd T20 LIVE Telecast: जानें कब, कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड दूसरे टी20 की Live Streaming
4th IPA Pickleball Nationals: आदित्य, हर्ष और अरमान ने बेनेट यूनिवर्सिटी में मचाई धूम, गुजरात के खिलाड़ियों का भी दिखा जलवा
IND vs ENG 2nd T20 Pitch Report: भारत-इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited