SA20 2024: फटाफट क्रिकेट का लगेगा तड़का, 10 जनवरी से शुरू होगा दूसरा सीजन

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दूसरे सीजन की घोषणा हो गई है। इस बार यह 10 जनवरी 2024 से 10 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इस बार प्लेऑफ के मैच नए फॉर्मेट के आधार पर खेले जाएंगे। इस लीग का ऑक्शन 27 सितंबर को होगा। पहला सीजन हैदराबाद ने जीता था।

एडेन मार्करम (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • जनवरी 2024 में होगा SA20 का दूसरा सीजन
  • कुल 34 मैच खेले जाएंगे।
  • फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका टी20 लीग का दूसरा सीजन 10 जनवरी से खेला जाएगा। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 10 जनवरी से 10 फरवरी तक चलने वाले इस लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। ये मैच 6 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। फैंस की सुविधा को देखते हुए इस बार सभी डबल हेडर के मुकाबले वीकेंड पर खेले जाएंगे।

संबंधित खबरें

बदले फॉर्मेट के साथ होगा दूसरा सीजन

संबंधित खबरें

इस बार यह लीग थोड़ा बदला-बदला नजर आएगा, जिसमें फैंस को नया प्लेऑफ स्ट्रक्चर देखने को मिलेगा। फाइनल मुकाबले से पहले IPL की तर्ज पर क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे। शीर्ष की दो टीमें क्वालीफायर-1 खेलेगी, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर में भिड़ेगी। क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच क्वालीफायर-2 खेला जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed