'वो पावरप्‍ले में विकेट ले सकता है', सबा करीम ने T20 WC के लिए जसप्रीत बुमराह का उपयुक्‍त विकल्‍प बताया

Saba Karim on Mohammed Shami: भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप में चोटिल जसप्रीत बुमराह का उपयुक्‍त विकल्‍प सुझाया है। वैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए मोहम्‍मद सिराज को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। करीम ने शमी को बुमराह का सही विकल्‍प करार दिया।

जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो सकते हैं

जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो सकते हैं

मुख्य बातें
  • मोहम्‍मद शमी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़‍ियों में शामिल हैं
  • जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण लंबे समय तक एक्‍शन से दूर रह सकते हैं
  • मोहम्‍मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व राष्‍ट्रीय चयनकर्ता सबी करीम (Saba Karim) का मानना है कि इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का विकल्‍प खोजा जाए, तो मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) को जगह मिलनी चाहिए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले जसप्रीत बुमराह को पीठ दर्द की शिकायत हुई और खबरों की मानें तो टी20 वर्ल्‍ड कप से उनका बाहर रहना तय माना जा रहा है।

बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह के विकल्‍प के रूप में मोहम्‍मद सिराज को शामिल किया गया है। भारत के लिए 1997 से 2000 के बीच एक टेस्‍ट और 34 वनडे खेलने वाले सबा करीम ने शमी को बुमराह का उपयुक्‍त विकल्‍प बताया है। 54 साल के करीम ने कहा कि शमी ऐसे गेंदबाज हैं, जो पावरप्‍ले में विकेट ले सकते हैं और विरोधी टीम को रोकने के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

करीम के हवाले से स्‍पोर्ट्स 18 के रोजाना खेल न्‍यूज शो स्‍पोर्ट्स ओवर द टॉप ने हा, 'मैं मोहम्‍मद शमी के साथ जाना चाहूंगा क्‍योंकि भले ही वो नहीं खेल रहे हो, लेकिन फॉर्म हासिल कर लेंगे। वो इस तरह के गेंदबाज हैं कि एक बार मौका मिले तो भारत के लिए काम करके दिखाते हैं। इसके अलावा उनके पास इतना अनुभव है कि आपको ऐसे गेंदबाज चाहिए जो विकेट निकालकर दे और आपने शमी को आखिरी आईपीएल में देखा होगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'वो ऐसे गेंदबाज हैं, जो पावरप्‍ले में नई गेंद के साथ विकेट ले सकते हैं। अगर मोहम्‍मद शमी नई गेंद से विकेट निकालकर देते हैं तो भारत को लक्ष्‍य की रक्षा करने में मदद मिलेगी। वह बड़ा स्‍कोर बनाकर विरोधी टीम को कम स्‍कोर पर रोक सकती है।' बता दें कि पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दीपक चाहर ने जसप्रीत बुमराह की जगह प्‍लेइंग 11 में ली थी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited