गुरु पूर्णिमा पर सचिन को याद आए आचरेकर सर, 12 क्रिकेटरों की तस्वीर साझा कर लिखा खास संदेश

सचिन तेंदुलकर ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर फैंस को शुभकामना देते हुए एक खास संदेश शेयर किया है। उन्होंने अपने संदेश में रमाकांत आचरेकर सर को याद किया है, जिन्होंने उन्हें कोचिंग दी थी। उन्होंने 12 क्रिकेटरों की तस्वीर भी शेयर की है जो उनसे ट्रेनिंग ले चुके हैं।

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर (साभार-Twitter)

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर एक बार फिर अपने कोच रमाकांत आचरेकर को याद करते हुए एक खूबसूरत संदेश साझा किया है। सचिन अक्सर कहते रहते हैं कि उन्होंने जो कुछ भी अपने क्रिकेटिंग लाइफ में अचीव किया, उसमें उनके कोच आचरेकर सर का सबसे बड़ा योगदान हैं। उन्होंने रमाकांत आचरेकर सर को याद करते हुए एक तस्वीर भी साझा की है जिसमे उनके अलावा 11 अन्य क्रिकेटरों भी हैं, जिन्होंने रमाकांत सर से ट्रेनिंग ली थी।

सचिन ने शेयर की खास तस्वीर

गुरु पूर्णिमा के इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने एक खास तस्वीर शेयर कर लोगों को शुभकामनाएं दी और कैप्शन में लिखा 'वह शिक्षक ही होते हैं जो मायने रखते हैं, क्लासरूम मायने नहीं रखता। हम सभी आचरेकर सर के महान क्रिकेट स्कूल से ट्रेनिंग लिए हुए हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं ऐसे सेल्फलेस व्यक्ति से सीख सका।

उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें 12 क्रिकेटर शामिल हैं, जो कभी न कभी आचरेकर सर के क्रिकेट स्कूल से जुड़े थे। सचिन के अलावा इसमें बलविंदर सिंह संधु, लालचंद राजपूत, चंद्रकांत पंडित, अजित अगरकर, विनोद कांबली सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।

कम नहीं हुई है सचिन की दीवानगी

सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। क्रिकेट छोड़े उनको लगभग 10 साल का वक्त हो गया है। इसके बावजूद उनकी दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है। अब भी फैंस स्टेडियम में उनकी एक झलक पाते ही सचिन..सचिन के नारे लगाने लग जाते हैं।

सचिन के लिए खास है साल 2023

इन दिनों परिवार के संग छुट्टियां मना रहे सचिन तेंदुलकर के लिए यह साल बेहद खास रहा है। उनके बेटे अर्जुन को आईपीएल 2023 में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, उन्हें केवल 4 मैच खेलने का ही मौका मिला। 4 मैच की 4 इनिंग में अर्जुन ने 9.35 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। उन्हें एक मैच में बल्लेबाजी करने का भी मौका मिला, जिसमें उन्होंने 13 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited