इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में एक्शन में नजर आएंगे सचिन और लारा जैसे दिग्गज, जानें कब और कहां होगा मुकाबला

international masters league 2024: 17 नवंबर से फैंस को एक बार फिर अपने दिग्गज खिलाड़ियों को एक्शन में देखने का मौका मिलेगा। यह टूर्नांमेंट 8 दिसंबर 2024 तक चलेगा जिसमें 6 अलग-अलग टीमें भाग लेंगी। इंडिया मास्टर्स की कमान सचिन के पास है।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (साभार-100MB)

international masters league 2024: बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) दुनिया भर में धूम मचाने के लिए तैयार है, जिसमें छह क्रिकेट पावरहाउस-भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर एक रोमांचक टी20 फ्रेंचाइज टूर्नामेंट में एक साथ आएंगे। उद्घाटन संस्करण 17 नवंबर, 2024 से 8 दिसंबर, 2024 तक चलेगा।

नवी मुंबई में डी.वाई. पाटिल स्टेडियम चार मैचों के पहले चरण की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबले से होगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा आमने-सामने होंगे, जो उनके महान मुकाबलों की याद दिलाता है।

दूसरे मैच में शेन वॉटसन की ऑस्ट्रेलिया का सामना जैक्स कैलिस की दक्षिण अफ्रीका से होगा, उसके बाद श्रीलंका और इयोन मोर्गन की इंग्लैंड के बीच एक और मुकाबला होगा। ब्रायन लारा और उनकी वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए मैदान पर लौटेगी, जो एक रोमांचक मुकाबला होने का वादा करता है।

End Of Feed