Rishabh Pant Accident: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने ऋषभ पंत के लिए लिखा संदेश

Rishabh Pant Car accident, Sachin Tendulkar, Virat Kohli tweet: विराट कोहली और भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। दोनों दिग्गजों ने ट्वीट किए हैं। गौरतलब है कि ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

sachin_pant_virat_AP

सचिन और विराट ने पंत के लिए ट्वीट किया (Twitter/AP)

Rishabh Pant car Accident news: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार तड़के एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली से रुड़की जाते हुए ऋषभ पंत की कार दुर्घटना का शिकार हुई जिसके बाद बहुत मुश्किल से वो गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकले लेकिन तब तक उनको काफी चोट लग चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से उनको अस्पताल पहुंचाया जा सका। उनके एक्सीडेंट के बाद तमाम हस्तियों ने ट्वीट करके पंत के जल्द ठीक होने की कामना की है। महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी ऋषभ पंत के लिए संदेश लिखा है।

ऋषभ पंत की कार दुर्घटना के बाद सचिन तेंदुलकर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया। सचिन ने लिखा, "आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं ऋषभ पंत। मेरी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।"

वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी ऋषभ पंत के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, "ऋषभ पंत आप जल्द स्वस्थ हो जाएं। आपके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं।"

Rishabh Pant accident CCTV Footage: सामनेे आया ऋषभ पंत की कार दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो, यहां क्लिक करके देखें

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो जाओ।’’ बीसीसीआई ने कहा कि वो पूरा उपाय कर रहे हैं कि पंत को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले।

बोर्ड सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि ऋषभ को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले ताकि वह इस स्थिति से बाहर निकल सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई पंत के परिवार के संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited