Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के भगवान ने पूरा किया उम्र का अर्धशतक, जानें उनसे जुड़े 10 सुने-अनसुने किस्से

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए उनकी लाइफ के कुछ सुने-अनसुने किस्सों को टटोलें और समझने की कोशिश करें कि आखिर कैसे सचिन बन गए द ग्रेट सचिन तेंदुलकर और दुनिया को अपने खेल से दीवाना बना दिया।

सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस साल का जन्मदिन उनके लिए बेहद खास है कि क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही जूनियर तेंदुलकर यानी अर्जुन ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद डेब्यू किया। किसी पिता के लिए इससे बड़े गौरव के क्षण और भी कुछ भी नहीं हो सकते जब उनका लाल उनके पदचिह्नों पर चलते हुए उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कदम बढ़ा चुका है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे सचिन को 10 साल हो गए हैं, लेकिन अब भी फैंस के बीच उनको लेकर दीवानगी कम नहीं हुई है। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर आइए सचिन के बारे में कुछ ऐसे सुने-अनसुने किस्सों के बारे में जानते हैं, जिससे सचिन को द ग्रेट सचिन तेंदुलकर बनाया।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज