सचिन तेंदुलकर ने ICC चेयरमैन बनने पर जय शाह को खास अंदाज में दी बधाई, जानें क्या कुछ कहा

Sachin Tendulkar congratulates Jay Shah: क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का नया अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है और उन्हें आगे के सफर के लिए उम्मीद भी जताई है कि वह अच्छा ही होने वाला है।

jay shah sachin tendulkar

जय शाह सचिन तेंदुलकर (फोटो- BCCI)

Sachin Tendulkar congratulates Jay Shah: बीसीसीआई सचिव जय शाह जल्द ही आईसीसी के चैयरमैन के पद पर बैठने वाले हैं। उनका कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होने वाला है। जय शाह की इस बड़े पद पर नियु्क्ति के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है और कई दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग अंदाज में नए चैयरमैन को बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर ने भी खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है।

शाह अक्टूबर 2019 में शुरू हुए पांच साल के कार्यकाल के बाद बीसीसीआई छोड़ देंगे और 1 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के स्वतंत्र अध्यक्ष का पद संभालेंगे।तेंदुलकर कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों के साथ शाह को शुभकामनाएं देने में शामिल हुए, जो 35 साल की उम्र में इतिहास में सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन होंगे।

तेंदुलकर ने की जय शाह की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई सचिव के रूप में नव-निर्वाचित आईसीसी चेयरमैन जय शाह के पुरुष और महिला क्रिकेट को समान प्राथमिकता देने के प्रयासों ने भारतीय बोर्ड को खेल के अन्य बोर्ड के लिए उदाहरण बना दिया है। क्रिकेट प्रशासक के लिए उत्साही होना और क्रिकेट के लिए कुछ अच्छा करने की ललक होना आवश्यक गुण हैं। तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा कि "जय शाह ने बीसीसीआई सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इन गुणों को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया।महिला क्रिकेट और पुरुष क्रिकेट दोनों को प्राथमिकता देने के उनके प्रयासों ने बीसीसीआई को एक अग्रणी बना दिया है जिसका अनुसरण अन्य बोर्ड कर सकते हैं। मैं उन्हें अपनी यात्रा के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि वह आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं।"

सचिन तेंदुलकर को जय शाह से उम्मीद

शाह आईसीसी का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय होंगे और तेंदुलकर ने उम्मीद जताई कि वह विरासत को आगे ले जाने में सक्षम होंगे।उन्होंने लिखा कि "भारत ने प्रशासक के रूप में आईसीसी का नेतृत्व करने के लिए कई दिग्गजों को भेजा है: श्री जगमोहन डालमिया, श्री शरद पवार, श्री एन. श्रीनिवासन और श्री शशांक मनोहर। मुझे यकीन है कि वह उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे और क्रिकेट के खेल को आगे ले जाएंगे।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited