Video: नंगे पैर गेंदबाजी करने वाली लड़की के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, जहीर खान से की तुलना
Sachin Tendulkar fan of young girl: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और देश भर में क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर हमेशा उभरती हुई प्रतिभाओं की सराहना करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक युवा लड़की के वीडियो को शेयर किया है और जहीर खान से तुलना कर दी है।



सचिन तेंदुलकर (फोटो- X)
Sachin Tendulkar fan of young girl: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर एक युवा लड़की की प्रशंसा की, जिसका गेंदबाजी एक्शन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से काफी मिलता-जुलता है। सुशीला मीना के रूप में पहचानी गई लड़की राजस्थान के एक गांव की उभरती हुई बाएं हाथ की तेज गेंदबाज है। वायरल हुए एक वीडियो में सुशीला को नंगे पैर गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाया गया है, जो खेल के प्रति उनके असाधारण जुनून को दर्शाता है।
तेंदुलकर का ध्यान उनके फ्री एक्शन ने खींचा, जो जहीर खान की याद दिलाती है। क्लिप में, गेंद को छोड़ने से पहले सुशीला की खास छलांग पूर्व भारतीय महान गेंदबाज की गेंदबाजी शैली से काफी मिलती-जुलती है। युवा प्रतिभा से प्रभावित तेंदुलकर ने प्रशंसकों के लिए समानता पर जोर देने के लिए स्लो मोशन के साथ वीडियो को फिर से पोस्ट किया।
वायरल हुआ सुशीला का वीडियो
वीडियो को मूल रूप से इंस्टाग्राम पर "ईश्वर आमलिया" द्वारा साझा किया गया था, जो सुशीला के कोच प्रतीत होते हैं। इसने व्यापक ध्यान आकर्षित किया है, लाखों बार देखा गया है और इस पर कमेंट्स की बाढ़ लग गई है। कक्षा 5 की छात्रा सुशीला को अक्सर स्कूल यूनिफॉर्म में भी दृढ़ निश्चय के साथ गेंदबाजी करते देखा जाता है। उनकी कहानी ग्रामीण भारत से उभरती कच्ची प्रतिभा और जमीनी स्तर पर क्रिकेट की संभावनाओं को उजागर करती है।
जहीर खान ने भी किया रिएक्ट सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद अब इस पर तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने सचिन की बात को सही ठहराया है और सुशीला के बॉलिंग एक्शन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि 'आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूूं। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है - वह पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही है!'
जहीर खान का शानदार करियर
भारत के सबसे मशहूर तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान ने 2000 में पदार्पण किया और अपने करियर के दौरान भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ बन गए। 311 टेस्ट विकेट और 282 वनडे शिकार के साथ जहीर भारतीय क्रिकेट के प्रतीक बने हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
India Vs England 2025 Team Announcement Live: इंग्लैंड दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट
DC vs PBKS Pitch Report: दिल्ली और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
Neeraj Chopra vs Julian Weber: जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भी जूलियन वेबर ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा
RCB vs SRH Highlights: हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया, टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को लगा झटका
IPL 2025: बेंगलुरु की हार से मुंबई इंडियंस को मिला बूस्टर, टॉप-2 में फिनिश करने का मौका
Harvard University को लेकर ट्रंप के फैसले पर राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया, कहा-'छात्रों के सपने और भविष्य को खतरा'
Sangli: महाराष्ट्र में MBBS छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म; तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में
कोशिश करके थक गया दिमाग मगर A7 में छिपा 77 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
मां के निधन के एक दिन बाद काम पर लौटे जस्टिस ओका, अंतिम कार्य दिवस पर सुनाए 11 फैसले
Raid 2 Box office collection: 23वें दिन भी अजय देवगन ने मचाया गर्दा, 160 करोड़ के क्लब में जल्द होगी एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited