रिकॉर्ड टूटने के बाद सचिन का पहला रिएक्शन, सुनाया विराट से जुड़ा मजेदार किस्सा

Virat Kohli Historic Century: विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े मैदान पर अपने हीरो के सामने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 117 रन की पारी खेली।

विराट कोहली

विराट कोहली सेंचुरी (साभार-BCCI)

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने द ग्रेट सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिक़ॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली ने 113 गेंद में 117 रन की ऐतिहासिक पारी खेली वो भी अपने हीरो के सामने, जिसे देखकर उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा। यह इस वर्ल्ड कप में कोहली का तीसरा शतक है। इसके अलावा एक वर्ल्ड कप में वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी सचिन से आगे निकल गए है।

विराट ने अनोखे अंदाज में किया नमन

विराट ने अपने हीरो का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद स्टेडियम में मौजूद सचिन को अनोखे अंदाज में नमन किया। सचिन ने भी विराट के इस सेलिब्रेशन पर ताली बजाकर अभिवादन किया।

रिकॉर्ड तोड़ने पर सचिन की प्रतिक्रिया

सचिन ने विराट के इस ऐतिहासिक शतक पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ' लिखा जब मैं आपसे पहली बार ड्रेसिंग रूम में मिला था तब आपके साथ टीम के अन्य साथी ने प्रैंक किया और आपने मेरा पैर छूआ था। मैं उस दिन खुद की हंसी को रोक नबीं पाया। लेकिन बहुत जल्द आपने अपने हौसले और जुनून से मेरे दिन को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि एक युवा खिलाड़ी आज एक विराट खिलाड़ी बन गया।

सचिन ने आगे लिखा 'मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा और वो भी विश्व कप सेमीफाइनल जैसे सबसे बड़े मंच पर। अपने घरेलू मैदान पर ऐसा करना सोने पर सुहागा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited