Sachin Tendulkar Statue: जन्मदिन पर मास्टर को मिलेगा सरप्राइज, एमसीए ने कर ली है खास तैयारी

Sachin Tendulkar Statue: 23 अप्रैल के दिन महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द ग्रेट सचिन तेंदुलकर को एक सरप्राइज देने की तैयारी कर रहा है। दरअसल इस दिन सचिन का जन्मदिन है और इस मौके पर वानखेड़े में उनके एक बड़े स्टेच्यू का अनावरण किया जाएगा। सचिन ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है।

सचिन तेंदुलकर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के ठीक 10 साल बाद द ग्रेट सचिन तेंदुलकर को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। उनको यह सरप्राइज महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से उनके जन्मदिन के खास मौके पर दी जाएगी। दरअसल इस मौके पर वानखेड़े स्टेडियम में सचिन के स्टेच्यू का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने इसी मैदान पर अपना आखिरी मैच खेला था।

संबंधित खबरें

मेरे लिए खास क्षण- सचिन तेंदुलकर

संबंधित खबरें

सचिन ने एमसीए के इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'मेरे लिए खास क्षण, मैंने यहां अपना करियर शुरू किया, यहां मेरे करियर की सबसे अच्छी यादें जुड़ी है। करियर के बेस्ट मोमेंट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा '2011 वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर का सबसे अच्छा क्षण था। वानखेड़े में स्टेच्यू कहां लगेगा इसके लिए एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने सचिन को जानकारी दे दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed