IPL 2024: हेड और अभिषेक की तूफानी बल्लेबाजी देखकर सचिन तेंदुलकर भी दंग, लिखा कुछ ऐसा

Sachin Tendulkar's Tweet On Travis Head And Abhishek Sharma Record Innings: आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बुधवार रात अपनी धुआंधार पारियों व साझेदारियों से लखनऊ के खिलाफ 10 विकेट से जो जीत दिलाई उसने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी हैरान कर दिया। दोनों खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक पार्टनरशिप को लेकर सचिन ने एक खास ट्वीट किया।

Travis Head And Abhishek Sharma Applauded By Sachin Tendulkar

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर (BCCI/MI)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड
  • हेड और अभिषेक के दम पर हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया
  • सचिन तेंदुलकर ने भी दोनों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया

Sachin Tendulkar On Travis Head And Abhishek Sharma Innings: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने गुरुवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बल्ले से जो तबाही मचाई, वो देखने लायक रही। दोनों ने मिलकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 166 रनों का टारगेट महज 9.4 ओवर में हासिल करके आईपीएल इतिहास में रन चेज का नया रिकॉर्ड बना डाला। हैदराबाद की 10 विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत के महान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके इन दोनों बल्लेबाजों की खास शब्दों में तारीफ की।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम के ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। पावरप्ले में दोनों ने मिलकर 100 का आंकड़ा छू दिया। हेड ने 16 गेंदों में अर्धशतक किया और फिर 30 गेंदों में नाबाद 89 रनों की पारी को अंजाम दिया। वहीं अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर टीम को 62 गेंद पहले ही 165 के लक्ष्य तक पहुंचा दिया, जो टी20 क्रिकेट इतिहास में 150+ स्कोर की सबसे बड़ी चेज साबित हुई।

इन दोनों की पारियां देखकर दुनिया दंग थी। सभी पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर भी इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। अब महान सचिन तेंदुलकर का ट्वीट भी आ गया है। सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, "आज रात इसे विस्फोटक पार्टनरशिप भर कह देना उचित नहीं होगा, ये उससे ऊपर थी। अगर इन बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी की होती तो ये 300 बना डालते।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited