धोनी से युवराज और क्रिकेट के भगवान तक, क्रिकेट जगत ने दी टीम इंडिया को विश्व विजय की बधाई
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब हासिल करने वाली टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया में बधाई की बाढ़ आ गई। पूर्व भारतीय स्टार क्रिकटरों ने टीम को जमकर तारीफ करते हुए विश्व विजय की बधाई दी है। जानिए किसने क्या कहा?

टी20 विश्व कप 2024 की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम
- टीम इंडिया बनी टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन
- दक्षिण अफ्रीका को दी 7 रन के करीबी अंतर से मात
- अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन नहीं बना सकी द. अफ्रीका
नई दिल्ली: भारत के पहले टी20 विश्व चैम्पियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम की जमकर तारीफें की हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी20 विश्व कप जीता था। धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा,'विश्व कप चैम्पियन 2024। मेरी दिल की धड़कनें तेज हो गई थीं। शांत चित्त होकर, आत्मविश्वास बनाये रखकर शानदार प्रदर्शन किया। देश में और दुनिया भर में सभी भारतीयों की ओर से विश्व कप घर लाने की बधाई। जन्मदिन के शानदार उपहार के लिये धन्यवाद।' धोनी अगले महीने 43 वर्ष के हो जायेंगे।
टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'टीम इंडिया को टी20 विश्व चैम्पियन बनने पर बधाई। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ और अपराजेय टीम। पांच ओवर बाकी रहते जो हालात थे, उसके बाद इस तरह का शानदार प्रदर्शन। हर खिलाड़ी बधाई का पात्र है।'
हम चैंपियन हैं, टीम पर है गर्व
स्पिनर और 2011 विश्व कप विजेता रविचंद्रन अश्विन ने कहा,'हम चैम्पियन बन गए।' पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने कहा,'बधाई टीम इंडिया। शानदार जीत'। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम की जीत की बधाई देते हुए कहा,'ये मेरा इंडिया। हम चैम्पियन हैं। टीम पर गर्व है।'
दबाव में शानदार कप्तान
2011 वनडे विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने कहा,'आखिर तुमने कर दिखाया। हार्दिक पांड्या तुम हीरो हो। जसप्रीत बुमराह एक ओवर में भारत को मैच में लौटाया। रोहित शर्मा के लिये बहुत खुश हूं। दबाव में शानदार कप्तान। कोहली, द्रविड़ और पूरी टीम को बधाई। सूर्या ने क्या कैच लपका।'
सचिन बोले, चक दे इंडिया
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम की टी20 विश्व कप जीत के बाद कहा,'चक दे इंडिया'। वहीं 2003 में वनडे विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले सौरव गांगुली ने कहा, रोहित शर्मा और टीम को बधाई। क्या शानदार जीत। बुमराह का शानदार प्रदर्शन। विराट, अक्षर , हार्दिक सभी ने अच्छा खेला। राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ को बधाई।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

MI vs KKR Dream11 Prediction: पहली जीत की तलाश में केकेआर से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन

MI vs KKR Pitch Report: मुंबई और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

RR vs CSK: कोच राहुल द्रविड़ के इस चक्रव्यूह में फंस गई चेन्नई, नीतिश राणा ने किया खुलासा

MI vs KKR IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited