Sachin Tendulkar होंगे Cricket World Cup 2023 के ग्लोबल एंबैस्डर- ICC का बड़ा ऐलान

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी ने बयान जारी करते हुए बताया कि भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर को पुरुषों के क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी का ग्लोबल एंबैस्डर बनाया गया है।

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर। (फाइल)

ICC Cricket World Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ग्लोबल एंबैस्डर बनाए गए हैं। यह ऐलान मंगलवार (तीन अक्टूबर 2023) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से किया गया। आईसीसी ने बयान जारी करते हुए बताया कि तेंदुलकर को पुरुषों के क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी का ग्लोबल एंबैस्डर बनाया गया है।

"क्रिकेट के भगवान" और "मास्टर ब्लास्टर" के नाम से मशहूर सचिन क्रिकेट के महाकुंभ के चालू होने से पहले पांच अक्टूबर, 2023 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच की ओपनिंग से पहले टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ वॉक करते हुए नजर आएंगे। वह इस दौरान इवेंट की ओपनिंग का ऐलान भी करेंगे।

End Of Feed