IND vs SA: सचिन तेंदुलकर ने इस खिलाड़ी को दिया केपटाउन में टीम इंडिया की जीत का श्रेय, सहवाग ने लिए पिच के मजे

सचिन तेंदुलकर ने केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम की 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जसप्रीत बुमराह सहित टीम के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है। जानिए सचिन ने क्या कहा?

India Cricket team and South Africa Cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम गांधी-मंडेला ट्रॉफी के साथ

नई दिल्ली: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला बराबर करने वाली सात विकेट की जीत के लिए जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी को श्रेय देते हुए कहा कि इस तेज गेंदबाज को लगातार सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने का फायदा मिला। बुमराह ने 13.5 ओवर में 61 रन देकर छह विकेट झटके जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन पर सिमट गयी और भारत को जीत के लिए महज 79 रन का लक्ष्य मिला।

बुमराह रहे शानदार

भारत ने 12 ओवर में न्यूलैंड्स पर पहली जीत हासिल की। यह इस स्टेडियम में सात प्रयासों में उसकी पहली जीत है। तेंदुलकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की, जिन्होंने हमें दिखाया कि इस तरह के विकेट पर लगातार सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना कितना जरूरी है।'

मार्करम ने दिखाया बल्ले के साथ जज्बा

तेंदुलकर ने साथ ही दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम की भी प्रशंसा की जिन्होंने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर जुझारू शतक जड़ा। तेंदुलकर ने लिखा,'मार्करम का जज्बा शानदार था क्योंकि इस तरह की पिच पर रक्षात्मक होना ही सर्वश्रेष्ठ आक्रमण होता है।'

आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण बताते हुए कहा,'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार। 107 ओवर में टेस्ट मैच खत्म। इससे साबित होता है कि अगर तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिलती है तो हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक है। बुमराह और सिराज शानदार थे और यह 2024 की अच्छी शुरूआत है।'

तीसरा टेस्ट होता तो आता मजा

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह श्रृंखला में तीसरा टेस्ट देखना पसंद करते। उन्होंने कहा,'इस मैच में इतने कम समय में इतना कुछ हो गया। गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर बल्लेबाजी करना ही सबसे बड़ी परीक्षा होती है। गेंदबाजी में कुछ शानदार प्रदर्शन रहे और मार्करम ने इस मुश्किल पिच पर साहसिक पारी खेली। इस श्रृंखला में एक और टेस्ट देखना अच्छा होता।'

टीम ने उठाया अनुकूल परिस्थितियों का फायदा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने भारतीय गेंदबाजों के मददगार पिच का फायदा उठाने के लिए प्रशंसा की और रोहित शर्मा के नेतृत्व कौशल की भी सराहना की। उन्होंने कहा,'टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला बराबर करने के लिए बधाई। हमारे गेंदबाजों ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाया जिसमें मोहम्मद सिराज ने मैच में सात विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।'

उन्होंने कहा,'जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की और मैच में कुल आठ विकेट झटके। न्यूलैंड्स पर ऐतिहासिक जीत भारत की इस स्टेडियम में पहली जीत है। रोहित शर्मा के शानदार नेतृत्व कौशल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, उन्होंने रणनीतिक प्रतिभा से टीम का मार्गदर्शन किया। साथ ही विराट कोहली ने गेंदबाजों द्वारा मंच तैयार करने के बाद इस चुनौतीपूर्ण पिच पर 46 रन की पारी खेलकर अपनी ‘क्लास’ दिखाकर योगदान दिया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited