IND vs SA: सचिन तेंदुलकर ने इस खिलाड़ी को दिया केपटाउन में टीम इंडिया की जीत का श्रेय, सहवाग ने लिए पिच के मजे

सचिन तेंदुलकर ने केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम की 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जसप्रीत बुमराह सहित टीम के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है। जानिए सचिन ने क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम गांधी-मंडेला ट्रॉफी के साथ

नई दिल्ली: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला बराबर करने वाली सात विकेट की जीत के लिए जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी को श्रेय देते हुए कहा कि इस तेज गेंदबाज को लगातार सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने का फायदा मिला। बुमराह ने 13.5 ओवर में 61 रन देकर छह विकेट झटके जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन पर सिमट गयी और भारत को जीत के लिए महज 79 रन का लक्ष्य मिला।

बुमराह रहे शानदार

भारत ने 12 ओवर में न्यूलैंड्स पर पहली जीत हासिल की। यह इस स्टेडियम में सात प्रयासों में उसकी पहली जीत है। तेंदुलकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की, जिन्होंने हमें दिखाया कि इस तरह के विकेट पर लगातार सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना कितना जरूरी है।'

मार्करम ने दिखाया बल्ले के साथ जज्बा

तेंदुलकर ने साथ ही दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम की भी प्रशंसा की जिन्होंने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर जुझारू शतक जड़ा। तेंदुलकर ने लिखा,'मार्करम का जज्बा शानदार था क्योंकि इस तरह की पिच पर रक्षात्मक होना ही सर्वश्रेष्ठ आक्रमण होता है।'

End Of Feed