IND vs ENG: जब तक एंडरसन ने नहीं किया, कल्पना लगता था- जिमी के मुरीद हुए तेंदुलकर

IND vs ENG: इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 5 मैच की सीरीज भले ही 1-4 से गंवानी पड़ी, लेकिन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए यह दौरा ऐतिहासिक साबित हुआ। आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 700वां विकेट हासिल किया।

जेम्स एंडरसन (साभार-AP)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए। धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने कुलदीप यादव को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में एंडरसन अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अपना 187वां टेस्ट मैच खेल रहे 41 वर्षीय एंडरसन के लिए यह उपलब्धि किसी सपने के सच होने जैसा है। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को शुभमन गिल के रूप में अपना 699वां विकेट हासिल किया था।

टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में केवल दो तेज गेंदबाज शामिल हैं। इस सूची में एंडरसन के बाद उनके साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शामिल है। पिछले साल संन्यास लेने वाले ब्रॉड के नाम पर 604 विकेट दर्ज हैं। सभी गेंदबाजों में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर शीर्ष पर काबिज हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708 विकेट) का नंबर आता है। भारत के अनिल कुंबले इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए हैं।

एंडरसन ने तब खेलना शुरू किया जब सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज अपने चरम पर थे। इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद अगली पीढ़ी के बल्लेबाजों के सामने भी कड़ी चुनौती पेश की जिनमें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन शामिल हैं। एंडरसन ने इस श्रृंखला में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों के सामने भी कड़ी चुनौती पेश की। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने जब खेलना शुरू किया था तब ये बल्लेबाज बच्चे थे। लंबे समय तक खेलने का राज तेंदुलकर से बेहतर भला कौन जानता है।

End Of Feed