IND vs NZ: सचिन भी हुए शुभमन गिल के मुरीद, ट्वीट कर टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैच की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया। अहमदाबाद में खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड 168 रन से हराया। टीम इंडिया की इस जीत पर सचिन तेंदुलकर ने भी शुभकामनाएं दी है। इस मैच में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड भी बनाए।

सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने इस मुकाबले को 168 रन के बड़े अंतर से जीता और 3 मैच की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे शुभमन गिल, जिन्होंने अपनी पारी से कई रिकॉर्ड तोड़े और अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा।

संबंधित खबरें

उन्होंने 63 गेंद पर 126 रन की विस्फोटक पारी खेली। गिल ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। यह T20I क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।

संबंधित खबरें

सचिन भी हुए शुभमन गिल की पारी के मुरीदक्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी टीम इंडिया की इस शानदार जीत और शुभमन गिल की धमाकेदार बल्लेबाजी के मुरीद हो गए। उन्होंने ट्वीट कर टीम इंडिया और गिल को शुभकामनाएं दी। सचिन ने लिखा 'टीम इंडिया को सीरीज जीतने की शुभकामनाएं। लंबे वक्त बाद स्टेडियम में रहकर टीम इंडिया को खेलते देखना अच्छा लगा। शुभमन गिल ने शानादर पारी खेली, जिसे बाद में हार्दिक पांड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने आगे बढ़ाया। ऐसे ही जीतते रहें।'

संबंधित खबरें
End Of Feed