Virat Kohli century: 49वां शतक जड़ते ही सचिन ने विराट को लेकर की एक और बड़ी भविष्यवाणी
Virat Kohli 49th century Sachin Tendulkar reaction: भारतीय स्टार विराट कोहली ने अपनेे 35वें जन्मदिन पर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे वनडे इंटरनेशनल में 49 शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके शतक पर क्रिकेट के भगवान ने भी रिएक्ट किया है।
सचिन तेंदुलकर विराट कोहली (फोटो- Sachin Tendulkar twitter)
Virat Kohli 49th century: भारत के चेज मास्टर विराट कोहली ने रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इतिहास रच दिया। विराट ने अपने वनडे करियर की 49वीं सेंचुरी जड़ दी है। इसी के साथ उन्होंने सबसे वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। कोहली का ये शतक बेहद खास दिन आया है। आज उनका 35वां जन्मदिन भी है और इस दिन उन्होंने अपने सभी फैंस को शानदार तोहफा दिया है।
विराट कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी की शुरुआत धीमी की हालांकि वे धीरे-धीरे गति पकड़ते गए। कोहली ने 120 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। जैसे ही उनकी सेंचुरी हुई मैदान पर सिर्फ उनके ही नारे सुनाई दे रहे थे। हालांकि विराट ने कुछ खास सेलिब्रेट नहीं किया। उन्होंने केवल बल्ला हवा में उठाया। इस शतक के बाद गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने विराट को खास अंदाज में बधाई दी है।
सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में दी बधाईकोहली द्वारा अपने 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय स्टार को बधाई दी है। उन्होंने कोहली को जल्द से जल्द 50वें शतक जड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। सचिन के मुताबिक विराट जल्द ही इसे भी हासिल कर लेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि 'अच्छा खेला विराट, इस वर्ष की शुरुआत में 49 से 50 तक जाने में मुझे 365 दिन लगे। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में आप 49 से 50 पर पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।बधाई हो!!
लंबे समय से था इंतजार
बता दें कि विराट कोहली के 49वें शतक का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। वे इस विश्वकप में भी 4 बार इस रिकॉर्ड के करीब आए लेकिन इसे हासिल नहीं कर पाए। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 पर आउट हो गए वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी शतक के एक दम करीब आकर चूक गए। हालांकि विराट रविवार को नहीं चूके और महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली वर्ल्ड कप 2023 में भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस शतक के साथ इस विश्वकप में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited