IND vs AUS: टीम इंडिया की जीत से गदगद हुए क्रिकेट के भगवान, बताए दो टर्निंग पॉइंट

India vs Australia, Sachin Tendulkar: सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया। इसके बाद क्रिकेट के भगवान ने जीत के दो टर्निंग पॉइंट के बारे में बताया। आइए जानते हैं कि वे कौन से दो मौके थे, जहां से टीम इंडिया जीत की पटरी पर सवार हो गई।

sachin Tendulkar reveal, Team India Two crucial moments, IND vs AUS, India vs Australia, Axar Patel brilliant catch, Jasprit Bumrah wicket of Travis Head, Rohit Sharma,

अक्षर पटेल, सचिन तेंदुलकर और जसप्रीत बुमराह। (फोटो- sachin Tendulkar Twitter)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया।
  • क्रिकेट के भगवान ने जीत के दो टर्निंग पॉइंट के बारे में जानकारी दी।
  • टीम इंडिया का यह सुपर-8 में लगातार तीसरी जीत है।

India vs Australia, Sachin Tendulkar: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से पटखनी दी। टीम की यह सुपर- 8 मुकाबले में लगातार तीसरी जीत है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की। टीम इंडिया के कप्ताप रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली, लेकिन वे अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके। लेकिन इसके बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी ट्रेविस हेड ने धमाकेदार शुरुआत की। यह पारी ज्यादा देर तक नहीं चला। वे 9 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 76 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया के जान में जान आई।

क्रिकेट के भगवान ने बताए दो टर्निंग पॉइंट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत से क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर काफी गदगद हुए। उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने टीम के जीत के दो टर्निंग पॉइंट बताए। उन्होंने पहला टर्निंग पॉइंट बताया कि बाउंड्री पर खड़े अक्षर पटेल ने शानदार कैच लपका। यह कैच मिचेल मार्श का था। इसके बाद दूसरा टर्निंग पॉइंट जसप्रीत बुमराह द्वारा ट्रेविस हेड को आउट होने को बताया। इसके बाद टीम इंडिया जीत की पटरी पर एक बार फिर सवार हो गई। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया।

हिटमैन ने खेली ताबड़तोड़ पारी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 224.39 की स्ट्रइक रेट से रन बनाए। रोहित ने 41 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 92 रन बनाए। लेकिन वे शतक से चूक गए। इसके साथ ही वे टी20 वर्ल्ड कप में व्यक्तिगत सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। इस मामले में टॉप पर सुरेन रैना हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited