Sachin meets TENDULKAR : जब सरे राह सचिन तेंदुलकर की हुई जबरा फैन से मुलाकात, मौका बन गया खास [VIDEO]

सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने एक फैन के साथ सरेराह मुलाकात का वीडियो साझा किया। अचानक सचिन को अपने सामने पाकर वो शख्स भौचक्का रह गया।

बीच सड़क अपने फैन से मुलाकात करते सचिन तेंदुलकर

देहरादून: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट को अलविदा कहे तकरीबन एक दशक हो गए हैं लेकिन उनकी दीवानगी का जादू आज भी फैन्स की सिर पर चढ़कर बोलता है। ये बात सचिन के साझा किए एक वीडियो से जाहिर हो रही है। सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसे उन्होंने सचिन मीट्स तेंदुलकर कैप्शन दिया।

संबंधित खबरें

सचिन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, जब मैं अपने ऊपर लोगों का इतना प्यार बरसता देखता हूं तो मेरा दिल खुशी से भर जाता है। लोगों का ऐसा प्यार अप्रत्याशित जगहों से आता रहता है और मेरे जीवन को खास बनाता है।

संबंधित खबरें

ये वीडियो उनकी खुद से मुलाकात या कहें सचिन कीतेंदुलकर से मुलाकात का है। सचिन तेंदुलकर कार से देहरादून में एयरपोर्ट जा रहे थे रास्ते में उन्हें सचिन की मुंबई इंडियन्स की जर्सी पहने एक शख्स स्कूटर में जाता दिखा। जर्सी में आई मिस यू लिखा था। ऐसे में सचिन ने अपने फैन को देखकर ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा और उसी शख्स के बगल में कार लगा दी और पूछा कि एयरपोर्ट कैसे जाना है।इसके बाद वो शख्स सचिन को देखते ही भौचक्का रह गया। उन्होंने कहा मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed