'मैं आपके दुख की कल्पना कर सकता हूं' World Cup Final में हार के बाद सचिन ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

Sachin Tendulkar on Team India defeat: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद मायूस दिखी भारतीय क्रिकेट टीम का गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने हौसला बढ़ाया है। तेंदुलकर ने कंगारुओं को भी इस विशाल जीत के लिए बधाई दी है।

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar on Team India defeat: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को कंगारुओं के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम इस मैच से पहले अजेय रही थी ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि इस बार कप देश में ही रहने वाला है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस हार के बाद जहां भारतीय क्रिकेटर्स सदमें में हैं और फैंस के साथ-साथ एक्सपर्ट्स भी कमियां गिना रहे हैं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से क्रिकेटर्स का साथ दिया है और शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ भी की है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ये ऑस्ट्रेलिया की छठी जीत थी। 1987 में पहली बार इस खिताब को जीतने वाली कंगारुओं की टीम ने पलट कर नहीं देखा है। इस जीत के बाद सचिन ने सबसे पहले कप्तान पैट कमिंस समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई दी। तेंदुलकर के मुताबिक सबसे महत्वपूर्ण दिन पर ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर प्रदर्शन किया।

सचिन ने ऐसे बढ़ाया टीम का हौसला

तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा कि- ऑस्ट्रेलिया को छठी विश्व कप जीत पर बधाई। सबसे बड़े मंच के सबसे महत्वपूर्ण दिन पर उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला। टीम इंडिया की किस्मत ख़राब है, शानदार टूर्नामेंट में सिर्फ एक ख़राब दिन दिल तोड़ने वाला हो सकता है। मैं खिलाड़ियों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों की पीड़ा की कल्पना कर सकता हूं और उन पर क्या गुजर रही होगी। हार खेल का हिस्सा है लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अपना सब कुछ दिया है।'

सचिन ने खिलाड़ियों को दी सांत्वना

सचिन तेंदुलकर ने मैच के बाद भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का अथक प्रयास किया। जब सेरेमनी के दौरान सारे खिलाड़ी मायूस खड़े थे तब सचिन उनके पास गए और सभी को प्रोत्साहित किया। गॉड ऑफ क्रिकेट के इस जेस्चर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited