अश्विन के संन्यास पर आया क्रिकेट के भगवान का बयान, बोले- आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी

Sachin Tendulkar Statement on Ravi Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा। मैच का परिणाम आने के साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रवि अश्विन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके संन्यास पर क्रिकेट के भगवान का बयान आया है। उन्होंने कहा कि आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी।

सचिन तेंदुलकर और रवि अश्विन। (फोटो- Sachin Tendulkar X)

Sachin Tendulkar Statement on Ravi Ashwin Retirement: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि संन्यास ले चुके ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की विरासत सभी को प्रेरित करती रहेगी। साथ ही उन्होंने चेन्नई के इस क्रिकेटर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने खेल को मन और दिल से किस तरह से अपनाया 38 वर्षीय अश्विन ने ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस मैच के लिए उन्हें नहीं चुना गया था।

तेंदुलकर ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “अश्विन, मैं हमेशा से आपकी प्रशंसा करता रहा हूं कि आपने खेल को मन और दिल से किस तरह से अपनाया। कैरम बॉल को बेहतरीन तरीके से खेलने से लेकर महत्वपूर्ण रन बनाने तक, आपने हमेशा जीत का रास्ता निकाला।” “आपको एक होनहार प्रतिभा से भारत के बेहतरीन मैच विजेताओं में से एक बनते देखना अद्भुत रहा है। आपकी यात्रा से पता चलता है कि सच्ची महानता प्रयोग करने और विकसित होने से कभी नहीं डरने में निहित है। आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी। आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।”

अश्विन ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत 106 टेस्ट मैचों में 24 की औसत से 537 विकेट लेकर किया और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे, जिसमें टेस्ट मैचों में 37 बार पांच विकेट लेने का अविश्वसनीय रिकॉर्ड शामिल है, जो खेल के इतिहास में दूसरा सबसे ज़्यादा रिकॉर्ड है, साथ ही आठ बार दस विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शामिल है।

End Of Feed