Sachin Tendulkar ने बताया ODI क्रिकेट को रोचक बनाने का मास्टर प्लान, बोले-बोरिंग हो रहा वनडे

वर्ल्ड के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी लगता है कि वनडे क्रिकेट के मौजूदा फॉर्मेट में बदलाव किया जाना चाहिए। हाल ही में इस मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि, उन्होंने कहा था कि इसे 40-40 ओवर का कर देना चाहिए।

सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान भारत

भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट की कम हो रही लोकप्रियता पर अपनी चिंता जाहिर की है। इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट बोरिंग होता जा रहा है और इसके फॉर्मेट में बदलाव किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने एक रोचक सुझाव भी दिया, जो दोबारा क्रिकेट के इस फॉर्मेट को लोकप्रिय बना देगा।

अभी हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कोच ने भी वनडे क्रिकेट के फॉर्मेट में बदलाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि इसे 40-40 ओवर का कर देना चाहिए। हालांकि, सचिन इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि इसे 50 ओवर में भी रोचक बनाया जा सकता है।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed