केपटाउन टेस्ट में बल्लेबाजों के हाल पर सचिन तेंदुलकर ने ली चुटकी, नए साल की ऐसी शुरुआत को बताया अविश्वसनीय

IND vs SA Second Test: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन लगी विकेटों की पतझड़ पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने चुटकी ली है।

सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद सिराज

केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। पहले ही दिन दोनों टीमें एक-एक बार ढेर हो गईं और दूसरी पारी में मेजबान टीम ने 3 विकेट भी गंवा दिए। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने विकेटों की पतझड़ पर मजेदार चुटकी ली है। सचिन ने ट्वीट करके कहा कि साल 2024 की शुरुआत 23 विकेट के साथ हुई। सचिन ने ट्वीट करके कहा, साल 2024 में क्रिकेट की शुरुआत एक दिन में 23 विकेट गिरने के साथ हुई है। ये अविश्वसनीय है। मैंने दक्षिण अफ्रीका की पारी के खत्म होने के बाद फ्लाइट पकड़ी थी लेकिन जब मैं वापस घर पहुंचा तो दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में तीन विकेट गिर चुके थे। क्या मैंने कुछ मिस किया?
संबंधित खबरें

पहली पारी में 55 रन पर ढेर हुए द. अफ्रीका

संबंधित खबरें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में बुधवार को शुरू हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों के कहर के सामने दोनों टीमों के बल्लेबाजों का हाल बेहाल हो गया। हरे विकेट पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद सिराज ने इस फैसले को बुमराह और मुकेश कुमार के साथ मिलकर गलत साबित कर दिया। मेजबान टीम 55 रन पर ढेर हो गई। सिराज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं 2-2 विकेट बुमराह और मुकेश कुमार को मिले।
संबंधित खबरें
End Of Feed