सचिन से लेकर माइकल वॉन, भारत की शर्मनाक हार पर क्या बोले दिग्गज

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत के बाद कई दिग्गजों ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी। पूर्व दिग्गजों ने टीम से ‘आत्मनिरीक्षण’ का आह्वान करते हुए टेस्ट प्रारूप में ‘अनावश्यक प्रयोग’ बंद करने और बेहतर पिचों पर खेलना शुरू करने का आग्रह किया।

भारतीय टीम (साभार-AP)

India vs New Zealand: भारतीय टीम का तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सूपड़ा साफ होने से स्तब्ध सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह जैसे पूर्व दिग्गजों ने टीम से ‘आत्मनिरीक्षण’ का आह्वान करते हुए टेस्ट प्रारूप में ‘अनावश्यक प्रयोग’ बंद करने और बेहतर पिचों पर खेलना शुरू करने का आग्रह किया। श्रीलंका से 0-2 की हार के बाद यहां पहुंची न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 25 रन से हार झेलने के बाद भारत को पहली बार घरेलू मैदान कम से कम तीन मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ वाली हार का सामना करना पड़ा।

तेंदुलकर ने ‘एक्स पर लिखा, ‘‘घरेलू श्रृंखला में 0-3 की हार को पचा पाना मुश्किल है और इससे टीम को आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। क्या यह तैयारी की कमी थी, क्या यह खराब शॉट चयन था या यह मैच अभ्यास की कमी थी?’’ जीत के लिए 147 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 29.1 ओवर में 121 रन पर आउट हो गयी। दूसरी पारी में सिर्फ ऋषभ पंत (64) से बल्ले से कुछ कमाल कर सके। उन्होंने पहली पारी में भी अर्धशतक जड़ने के साथ शुभमन गिल (90) के साथ शानदार साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला था।

सचिन-सहवाग ने आत्मचिंतन की बात कही

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ शुभमन गिल ने पहली पारी में जज्बा दिखाया और पंत दोनों पारियों में शानदार थे। उनकी शानदार फुटवर्क के सामने चुनौतीपूर्ण पिच भी बल्लेबाजी के लिए आसान दिख रही थी।’’ सहवाग ने भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों के खिलाफ अपने खेल के स्तर को ऊंचा करने की सलाह देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ मेरे लिए समर्थक के रूप में टीम का समर्थन करना अनिवार्य है लेकिन यह हमारी टीम का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है। निश्चित रूप से स्पिन को खेलने के कौशल में सुधार करने की जरूरत है। कुछ प्रयोग छोटे प्रारूप में अच्छे लगते है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका अनावश्यक प्रयोग वास्तव में खराब था।’’

End Of Feed