सचिन तेंदुलकर ने अर्जेंटीना की विश्व कप जीत पर लिखा खास संदेश, मेस्सी के साथ इस खिलाड़ी को किया सलाम

Sachin Tendulkar tweet on Argentina win: अर्जेंटीना फुटबॉल टीम द्वारा फीफा विश्व कप 2022 का खिताब जीतने की खुशी भारत के महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी है। फ्रांस के खिलाफ विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने अर्जेंटीना और लियोनेल मेस्सी को लेकर एक खास ट्वीट किया।

सचिन तेंदुलकर ने लियोनेल मेस्सी को बधाई दी (Twitter/AP)

अर्जेंटीना ने अपने स्टार कप्तान लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) की अगुवाई में रविवार को वो कमाल कर दिखाया जिसका इंतजार उनका देश पिछले 36 सालों से कर रहा था। फ्रांस के खिलाफ खेले गए फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल मैच में कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रेंच टीम को करारी शिकस्त दी और रोमांचक टक्कर के बाद तीसरा फीफा विश्व कप खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद महान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी ट्वीट करके बधाई दी।

संबंधित खबरें

सचिन तेंदुलकर ने अर्जेंटीना की जीत के बाद एक खास ट्वीट में ना सिर्फ अर्जेंटीना और लियोनेल मेस्सी को जीत की बधाई दी बल्कि अर्जेंटीना के एक अन्य खिलाड़ी को भी बधाई दी जिनके बिना शायद मेस्सी का सपना पूरा नहीं हो पाता। ये खिलाड़ी हैं अर्जेंटीना के गोलकीपर इमिलियानो मार्टिनेज जिन्होंने एक्स्ट्रा टाइम के अंतिम क्षणों में एक शानदार सेव करके फ्रांस को बढ़त लेने से रोका बल्कि पेनल्टी शूटआउट में भी गजब का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के हाथ ट्रॉफी तक पहुंचाए।

संबंधित खबरें

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा, "मेस्सी के लिए ये कमाल करने पर अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई। जिस तरह से उनके अभियान की शुरुआत हुई थी (सउदी अरब के खिलाफ हार), वहां से जोरदार वापसी।" इसके अलावा सचिन ने गोलकीपर मार्टिनेज के लिए लिखा, "एक्स्ट्रा टाइम के अंतिम पलों में शानदार सेव करने के लिए मार्टिनेज के लिए भी खास शब्द। वो एक साफ इशारा था कि अर्जेंटीना ये जीतकर रहेगी।"

संबंधित खबरें
End Of Feed