T20 World Cup Final: सचिन तेंदुलकर ने भारतीय पारी के बाद बताया कि आगे क्या होने वाला है
Sachin Tendulkar Inning Prediction, T20 World Cup 2024 Final: भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में भारत की पारी के बाद ट्वीट करके पिच को देखते हुए बताया कि आखिर दूसरी पारी का हाल कैसा रहने वाला है।
सचिन तेंदुलकर (Instagram)
मुख्य बातें
- भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल
- सचिन तेंदुलकर ने भारतीय पारी के बाद किया ट्वीट
- तेंदुलकर ने बताया कि दूसरी पारी में कैसा रहेगा हाल
IND vs SA T20 World Cup Final: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर जारी है। भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) की 76 रनों की शानदार पारी शामिल रही। इस पारी के बाद भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करके बताया कि आगे क्या मुमकिन है।
सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी के बाद अपने पोस्ट में लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ कैच और सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद, अक्षर पटेल की बेहतरीन पारी ने आज भारत की लय बरकरार रखी। कुछ खिलाड़ी शुरुआत में तेजी लाते हैं, जबकि अन्य अंत में ऐसा करते हैं। विराट कोहली ने आज अपनी पारी को अच्छी गति दी। उन्होंने अक्षर और शिवम दुबे के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं, जिसमें शिवम ने पारी के अंत में एक ठोस कैमियो निभाया।"
सचिन ने आगे लिखा, "गयाना की तुलना में यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर है और भारत के पास बोर्ड पर प्रतिस्पर्धी स्कोर है। यह देखने के लिए एक रोमांचक दूसरी पारी होगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited