बाघों का दीदार करने पहुंचा क्रिकेट का भगवान, प्रशंसकों में दिखा गजब का उत्साह

Sachin Tendulkar Visit Kanha National Park: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2023 के बीच में जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं। मंगलवार को वह अपनी फैमिली के साथ मध्यप्रदेश के बालाघाट मंडला के कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे।

Sachin Tendulkar

सीआईएसएफ के साथ सचिन तेंदुलकर। (फोटो- Sachin Tendulkar Twitter)

Sachin Tendulkar Visit Kanha National Park: वर्ल्ड कप 2023 के बीच क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर खाली समय में जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं। मंगलवार को वह मध्यप्रदेश के बालाघाट मंडला के कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे, जहां प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही यहां पर्यटन के नए सीजन की शुरुआत हो गई है। हालांकि सुरक्षा के कारण कान्हा नेशनल पार्क के अधिकारियों की तरफ से सचिन के दौरे की जानकारी साझा नहीं की गई थी। कहा ये भी जा रहा है कि उन्हें सचिन के इस दौरे की जानकारी नहीं थी और आनन-फानन में उनके रहने का इंतजाम किया गया।

परिवार के साथ पहुंचे थे सचिन

क्रिकेट से दूर सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे थे। इस दौरान वह बेहद खुश दिखे और वहां के स्टाफ के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए। दो दिन के इस दौरे में वह मुक्की रेंज पहुंचे।

बाघों का दीदार कर सकते हैं सचिन

मुक्की रेंज के अधिकारियों के सूचना के अनुसार सचिन मादा बाघ डीजे और महावीर का दीदार कर सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें उनके गुफाओं में देखा गया है। ऐसे में सचिन का यह दौरा यादगार साबित हो सकता है।

फैंस ने खिंचवाई फोटो

सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़े हुए भले ही 11 साल हो गए हो, लेकिन फैंस के बीच उनकी दीवानगी में जरा भी कमी नहीं आई है। यही कारण है कि जब फैंस को क्रिकेट के भगवान की झलक दिखी तो वह खुद को रोक नहीं पाए और जमकर सचिन के साथ फोटो खिंचवाई। उन्होंने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ यादगार पल शेयर किए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited