Sachin vs Virat: जानिए 45वें शतक के बाद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों की तुलना

Sachin Tenudlkar vs Virat Kohli stats comparison: मौजूदा दौर के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक और खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज करा ली। उन्होंने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा। आइए जानते हैं कि इस शतक के बाद वो सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों से कितने दूर हैं और कितने पास।

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों की तुलना

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने लगाया 45वां वनडे शतक
  • श्रीलंका के खिलाफ खेली साल की पहली बड़ी पारी
  • सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों के कितना दूर-कितना पास

Sachin Tendulkar vs Virat Kohli: टीम इंडिया के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट में कई ऐसे आंकड़े व रिकॉर्ड स्थापित किए जिन्हें सालों से खिलाड़ी तोड़ने में जुटे हैं। कुछ टूटे, कुछ बड़े रिकॉर्ड अब भी कायम हैं। ऐसे ही कुछ बड़े रिकॉर्ड्स के करीब अगर कोई खिलाड़ी पहुंचता नजर आ रहा है, तो वो हैं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा जिसके साथ ही वो सचिन के आंकड़ों के थोड़ा और करीब पहुंच गए। आइए जानते हैं कि क्या हैं वनडे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इनके आंकड़ों की तुलना की मौजूदा स्थिति।

संबंधित खबरें

गुवाहाटी में मंगलवार को विराट कोहली ने इस नए साल का पहला शतक जड़ा। उन्होंने श्रीलंक के खिलाफ 87 गेंदों में 113 रनों की जानदार पारी को अंजाम दिया जो उनके वनडे करियर का 45वां शतक साबित हुआ। विराट कोहली ने इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अपना 73वां शतक भी पूरा कर लिया। सभी मायनों में आखिर वो सचिन के कितना करीब पहुंच पाए हैं, आइए जानते हैं सभी आंकड़े..

संबंधित खबरें

वनडे क्रिकेट में सचिन-विराट के आंकड़ों की तुलना

संबंधित खबरें
End Of Feed