एक महान बल्लेबाज का 'GOAT' तेज गेंदबाज एंडरसन को आखिरी सलाम, देखें वीडियो
Sachin Congratulate James Anderson: जेम्स एंडरसन को द ग्रेट सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में शुभकामना दी है। उन्होंने एंडरसन की तारीफ की और कहा कि अब आप लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण स्पेल डालने के लिए तैयार हो जाएं।

सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन (साभार-icc)
Sachin Congratulate James Anderson: इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को अपने दो दशक से अधिक लंबे करियर का विराट दे दिया। उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 4 विकेट चटकाए और 704 विकेट के साथ अपने टेस्ट करियर का अंत किया। इस मौके पर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने ‘पुराने प्रतिद्वंद्वी’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना आनंदित करता था। एंडरसन (41 वर्ष) ने 188 टेस्ट में कुल 704 विकेट झटके हैं और 32 बार पांच विकेट हासिल करने का कारनामा किया। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में तीन मैच की श्रृंखला के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से हराया।
तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जिमी आपने अपने 22 साल के शानदार स्पैल से खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘आपको गेंदबाजी करते हुए देखना खुशी प्रदान करता था। आप जिस गति, सटीकता, स्विंग और फिटनेस के साथ गेंदबाजी करते, वह अद्भुत रहा। आपने अपने खेल से कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। ’’ तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने एंडरसन को पेशेवर क्रिकेट की भागदौड़ से दूर अपने परिवार के साथ समय बिताने की शुभकामनायें दीं।
तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों के साथ शानदार जीवन की कामना करता हूं क्योंकि आप अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण स्पैल - परिवार के साथ समय बिताने के लिए - के लिए तैयार हो रहे हैं।’’ दोनों ही एक दूसरे का सम्मान करते हैं क्योंकि जब एंडरसन से गुरुवार को पूछा गया था कि उन्हें अपने करियर में किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में मजा आया तो इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने तेंदुलकर का नाम लिया था।
इसके अलावा लंकाशायर लाइटनिंग नाम के एक्स हैंडल से सचिन का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह एंडरसन को आखिरी विदाई देते नजर आए।
इस वीडियो में सचिन ने कहा मुझे याद है 2002 में मैंने आपको पहली बार गेंदबाजी करते देखा था। उस वक्त नासिर हुसैन ने कहा कि यह गेंदबाज लंबे वक्त तक इंग्लैंड क्रिकेट की सेवा करेगा। आपने उन्हें निराश नहीं किया और पूरी दुनिया में क्रिकेट के फैंस को खुशी दी। जब भी आप बॉलिंग करने आए तो आपको देखना सुखद था न कि खेलना। आपने बल्लेबाजों की लाइफ को हमेशा अपने बाहर जाती गेंदों से मुश्किल बनाया। अब आप अपनी लाइफ के सबसे खास स्पेल को डालने के लिए तैयार हैं जोकि फैमिली के साथ वक्त बिताना होता है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

RCB vs KKR Live, RCB बनाम KKR लाइव क्रिकेट स्कोर: बारिश के कारण रद्द हुआ आरसीबी बनाम केकेआर मैच, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता

मेरे लिए वह चीकू ही रहेगा, कोहली की दोस्ती पर बोले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज

RCB vs KKR Match Toss Update: कब होगा टॉस, बेंगलुरु में हो रही है बारिश, क्या है मैच शुरू होने का आखिरी समय

RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरू और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

RCB vs KKR Dream11 Prediction: कोलकाता और बेंगलुरु के मैच के साथ आईपीएल फिर शुरू, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited