डेविड जॉनसन के निधन पर सचिन तेंदुलकर हुए भावुक, लिखा ये खास संदेश
Sachin Tendulkar special message on David Johnson: टी20 वर्ल्ड कप के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन पर सचिन तेंदुलकर ने एक खास संदेश लिखा।
डेविड जॉनसन और सचिप तेंदुलकर। (फोटो- Sachin Tendulkar/Virender Sehwag Twitter)
Sachin Tendulkar special message on David Johnson: सचिन तेंदुलकर ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम के अपने साथी डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ऐसा व्यक्ति करार दिया जो ‘जिंदादिल’ था और ‘मैदान पर कभी हार नहीं मानता था। जॉनसन का गुरुवार को निधन हो गया। भारत के लिए 1996 में दो टेस्ट खेलने वाले 52 वर्षीय जॉनसन का यहां अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर निधन हो गया। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह आत्महत्या का मामला था।
तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘मेरे पूर्व साथी डेविड जॉनसन के निधन से गहरा दुख हुआ। वह जिंदादिल थे और उन्होंने मैदान पर कभी हार नहीं मानी। मेरी संवेदनाएं उनके दोस्तों और परिवार के साथ हैं।’ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने भी अपने पूर्व क्रिकेटर के निधन पर शोक व्यक्त किया। जॉनसन ने 39 प्रथम श्रेणी और 33 लिस्ट ए मैच खेले जिसमें क्रमशः 125 और 41 विकेट चटकाए। केएससीए ने एक बयान में कहा, ‘‘बड़े दिल वाले जॉनसन की कमी जरूर खलेगी और उनका निधन कर्नाटक और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है।’
बयान में कहा गया, ‘अध्यक्ष, प्रबंध समिति के सदस्य, कार्यकारी समिति और केएससीए के सभी कर्मचारी उनके परिवार, प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’ भारत के पूर्व गेंदबाज और जॉनसन के राज्य टीम के साथी वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रसाद ने लिखा, ‘डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। ओम शांति।’
कुंबले ने कहा, ‘अपने क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। बहुत जल्दी चले गए ‘बेनी’!’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा, ‘‘डेविड जॉनसन के निधन से दुखी हूं। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति दे।’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी जॉनसन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘हमारे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’
भारत के पूर्व बल्लेबाज और कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। भगवान उनके परिवार और दोस्तों को शक्ति दे। ओम शांति।’ भारत और कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने लिखा, ‘डेविड जॉनसन के निधन से दुखी हूं, जिन्होंने कर्नाटक क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति दे। ओम शांति।’ वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘‘डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।’
पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने लिखा, ‘डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। ओमशांति।’ भारत और बंगाल के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कहा कि जॉनसन बहुत जल्दी चले गए। उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन अब नहीं रहे। 52 साल की उम्र में बहुत जल्दी चले गए। भगवान उनके परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited